खबर फिली – भोजपुरी सिंगर, जिसने कर दी खेसारी लाल-पवन सिंह की बत्ती गुल, ‘हैलो कौन’ से रातों-रात हुआ फेमस, अब कहां हैं? – #iNA @INA

भोजपुरी गाना ‘हैलो कौन’ तो आपने यूट्यूब पर सुना ही होगा. इस गाने को सुनने के बाद अक्सर लोगों ने सोचा कि इसे खेसारी लाल या पवन सिंह जैसे पॉपुलर सिंगर ने गाया होगा, लेकिन लोगों का अंदाजा बिल्कुल गलत था. इस गाने का वीडियो देखने वालों ने उसमें पवन सिंह या खेसारी लाल नहीं, बल्कि एक नये चेहरे को देखा. जिनका नाम रितेश पांडे है.

‘हैलो कौन’ गाने को रिद्धि म्यूजिक वर्ल्ड यूट्यूब चैनल पर 5 साल पहले यानी 2019 में अपलोड किया गया था. इस गाने को अब तक 1 बिलियन व्यूज मिल चुके हैं और चैनल पर सबस्क्राइबर भी बढ़े हैं. इस गाने की वजह से ही रितेश पांडे को ज्यादा लोकप्रियता मिली.

रितेश पांडे के गाने होते हैं सुपरहिट

10 दिसंबर 2019 को यूट्यूब पर ये गाना रिलीज किया गया था. इस गाने को रितेश पांडे और स्नेह उपाध्याय ने गाया था और गाने के बोल आशीष वर्मा ने लिखे थे. गाने को आशीष वर्मा ने ही कंपोज किया और सोनू वर्मा ने डायरेक्ट किया था. ये गाना रिद्धी म्यूजिक वर्ल्ड के तहत बनाया गया था. 5 सालों में इस गाने को 1 बिलियन यानी 100 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं और रितेश पांडे के फैंस इस गाने पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Shilpi Raj Personal (@shilpi_raj_personal)

‘हैलो कौन…’ गाना काफी मजेदार है, जिसे रितेश पांडे और स्नेह उपाध्याय ने गाया भी है और उसमें एक्ट भी किया है. इनकी जोड़ी इस गाने में पसंद की गई और वीडियो के कमेंट बॉक्स में लोग रितेश पांडे के इस गाने की तारीफ भी कर रहे हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Ritesh Pandey (@ritesh_pandey_official)

रितेश पांडे का शुरुआती करियर

33 वर्षीय सिंगर रितेश पांडे बिहार के सासाराम के रहने वाले हैं. फिल्म बालम बिहार वाला 2 (2016) से रितेश पांडे ने डेब्यू किया था और उन्हें लोकप्रियता भी इसी फिल्म से मिली थी. वहीं 2017 में इनकी दूसरी फिल्म तोहरे में बसेला प्राण (2017) भी सुपरहिट हुई थी. रितेश पांडे अब भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर एक्टर्स और सिंगर की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं. फिल्मों के अलावा रितेश पांडे अपना म्यूजिक वीडियो भी बनाते हैं, जिनपर लाखों व्यूज आसानी से मिल जाते हैं.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News