खबर फिली – ब्लॉकबस्टर फिल्म जिसे बनाने के लिए गैंगस्टर से लिया था कर्ज, मुश्किल से बनी मूवी की हुई थी जबरदस्त कमाई – #iNA @INA

1970 में आई फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ आज की कल्ट क्लासिक फिल्म है लेकिन जिस दौर में ये फिल्म आई थी उस वक्त राज कपूर को कंगाल कर गई थी. इस फिल्म को बेहतरीन बनाने के चक्कर में राज कपूर ने सबकुछ दांव पर लगा दिया था लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ. लगभग दो साल खाली बैठने के बाद राज कपूर को ‘बॉबी’ बनाने का आइडिया आया लेकिन उनके पास पैसे नहीं थे. राज कपूर कमबैक करना चाहते थे लेकिन पैसे ना होने के कारण काफी परेशान थे.

फाइनेंसर, फिल्म में हाथ नहीं लगाना चाहते थे और राज कपूर के पास इतने पैसे थे कि वो अपनी फिल्म को खुद फाइनेंस कर सकें. फिर भी फिल्म ‘बॉबी’ बनी, रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई भी कर गई. ये फिल्म कैसे बनी और इसके लिए राज कूपर को क्या-क्या जतन करने पड़े ये जानना दिलचस्प है.

‘बॉबी’ बनने के लिए राज कपूर ने लिया था कर्ज

28 सितंबर 1973 को फिल्म बॉबी रिलीज हुई थी जिसे राज कपूर ने बनाया था. फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ के फ्लॉप होने के बाद एक्टर ने कुछ समय का ब्रेक लिया और फिर ये फिल्म बनाने की सोची. लेकिन उनके पास पैसे नहीं थे. आपकी अदातल में ऋषि कपूर ने एक बार बताया था कि बॉबी बनाने के लिए उनके पिता के पास पैसे नहीं थे और फाइनेंसर जुटाने के लिए उन्होंने उनकी मां के गहने गिरवी रखे थे.

वहीं कई रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया है कि राज कपूर ने एक गैंगस्टर से भी पैसे उधार लिए थे. राज कपूर पर उस समय कोई विश्वास नहीं कर रहा था क्योंकि उनकी पिछली फिल्म फ्लॉप थी लेकिन राज कपूर इस बार पूरे पक्के इरादे से लौट रहे थे.

‘बॉबी’ ने राज कपूर का सारा कर्ज भी उतारा

Sacnilk के अनुसार, फिल्म बॉबी का बजट 1.20 करोड़ था जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 29 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म की कमाई ने राज कपूर के यकीन को मजबूत कर दिया और उनका सारा पुराना कर्जा उतर गया. बॉबी के बाद राज कपूर का कॉन्फिडेंस लौटा और फिर उन्होंने कई ऐसी फिल्में बनाईं जो सुपरहिट रहीं.

बेटे ऋषि कपूर को किया था लॉन्च

राज कपूर ने जब फिल्म ‘बॉबी’ की कहानी लिखी तब उनके मन में ये बात थी कि वो एक यंग लव स्टोरी को दिखाएंगे जिसमें नया चेहरे होंगे. राज कपूर ने अपने दूसरे बेटे ऋषि कपूर को यहीं से लॉन्च करने की सोची और उनके साथ डिंपल कपाड़िया को लिया. फिल्म में उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया. इसके बाद ही डिंपल ने फिल्मों से करीब 10 सालों का ब्रेक लिया जिस दौरान उन्होंने राजेश खन्ना से शादी की और दो बेटियों की परवरिश भी की.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News