खबर फिली – बॉलीवुड का सबसे मशहूर सिंगर… कोर्ट पहुंचा मसला तब कबूली थी दूसरी शादी की बात – #iNA @INA

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर उदित नारायण को ‘पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा’ और ‘उड़ जा काले कावां’ जैसे गानों के लिए जाना जाता है. उदित नारायण की आवाज में आज भी वही कशिश और नयापन है जो उनके शुरूआती गानों में देखा जाता था. उदित की आवाज कानों में मिश्री की घुलती है. उदित नारायण ने हिंदी के अलावा तमिल, मलयालम, कन्नड़, बंगाली और भोजपुरी भाषा में भी गाने गाए हैं. चार बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले उदित का जन्म 1 दिसंबर 1955 को बिहार के सुपौल जिले में हुआ था. आज उनका 69th बर्थडे है ऐसे में आइए आपको बताते हैं उदित के बारे में कुछ अननोन फैक्ट्स.

उदित के गानों के बारे में तो हर कोई जानता है लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर उतनी बात नहीं होती. कम ही लोग जानते हैं कि उदित नारायण ने दो शादियां की हैं, जिसे उन्होंने काफी समय तक छुपाकर भी रखा था. उदित और उनकी फैमिली अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में उतनी ज्यादा बात नहीं करते.

उदित नारायण का पूरा नाम

उदित नारायण का पूरा नाम उदित नारायण झा है. वैसे तो उदित को उनकी बॉलीवुड गानों के लिए जाना जाता है, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि उन्होंने बॉलीवुड नहीं बल्कि नेपाली फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने अपना पहला गाना नेपाली फिल्म ‘सिंदूर’ के लिए गाया था. करीब 10 साल तक स्ट्रगल करने के बाद उन्हें ‘कयामत से कयामत तक’ का गाना ‘पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा’ गाने का मौका मिला, जिसने उनकी जिंदगी बदल दी.

रंजना से हुई थी पहली शादी

आमिर खान पर फिल्माए गए इस गाने को लोग आज भी पसंद करते हैं और इस के बाद से ही बॉलीवुड में उदित नारायण की किस्मत चमकी थी. उदित ने एक से बढ़कर एक गाने गाए और एक अच्छे खासे पीरियड तक बॉलीवुड के सबसे मशहूर सिंगर के तौर पर राज किया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उदित नारायण ने 1984 में बिहार में रंजना नाम की एक महिला के साथ शादी की थी. उस समय वो बॉलीवुड का जाना-पहचाना नाम नहीं थे और उन्हें अपना करियर बनाना था. ऐसे में वो अपनी पत्नी को छोड़कर मुंबई आ गए थे.

कोर्ट में पहुंचा था मामला

मुंबई में उदित की मुलाकात दीपा गहतराज से हुई और दोनों को प्यार हो गया. दोनों 1985 में शादी के बंधन में बंध गए और दोनों का एक बेटे आदित्य नारायण हैं, जो खुद एक प्लेबैक सिंगर और एक्टर हैं. जब रंजना को उदित की दूसरी शादी के बारे में पता चला तो वो आग बबूला हो गईं. उन्होंने सीधे कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. उन्होंने दावा किया कि उदित उनके पिता हैं और एक शादी के बाद भी उदित ने दूसरी शादी की है, हालांकि, सिंगर ने उनकी बात को नकार दिया. इसके बाद रंजना ने कोर्ट में तस्वीरें और डॉक्यूमेंट्स दिखाए, तो उदित ने शादी की बात मानी. कोर्ट ने सिंगर को आदेश दिया था कि उन्हें अपनी दोनों पत्नियों को साथ रखना होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उदित नारायण की दोनों पत्नी रंजना और दीपा के बीच किसी भी तरह का मनमुटाव नहीं है. एक इंटरव्यू में उदित नारायण ने भी कहा था कि दीपा रंजना के बीच सब ठीक है. दोनों के बीच विवाद क्यों होगा. मैं रंजना को हर महीने का खर्चा देता हूं.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News