खबर फिली – 330 करोड़ की कमाई, सब कुछ ठीक, फिर साई पल्लवी की फिल्म को क्यों हुआ 1.1 करोड़ का नुकसान? – #iNA @INA

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में सिर्फ एक्टर्स ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस भी खूब चर्चा में आ रही हैं. समांथा रुथ प्रभु से लेकर नयनतारा तक पर लोगों की नजरें हैं. कोई रश्मिका मंदाना को पसंद करता है तो कोई साई पल्लवी का दीवाना है. साई बॉलीवुड की बन रही सबसे बड़ी फिल्म का हिस्सा हैं और एक्ट्रेस को मां सीता के रोल में देखने के लिए फैंस बेकरार भी हैं. लेकिन उससे पहले ही साई की एक फिल्म ने भौकाल काटा हुआ है. फिल्म का नाम हा अमरन. सिनेमाघरों में रिलीज के बाद अब ये फिल्म ओटीटी में भी धमाल मचा रही है. लेकिन दुनियाभर में करीब 300 करोड़ का कलेक्शन करने वाली इस फिल्म के साथ आखिर ऐसा क्या हुआ कि इसे करोड़ों का नुकसान भी झेलना पड़ गया. आइये जानते हैं.

दरअसल ये फिल्म सिनेमाघरों में 31 अक्टूबर 2024 को रिलीज हुई थी. रिलीज के साथ ही फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई कर ली थी और दुनियाभर में कुल 328 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था. फिल्म ज्यादा बड़े बजट में नहीं बनी थी और साथ ही फिल्म का वैसा प्रमोशन भी नहीं किया गया था. मगर इसके बाद भी फिल्म ने जो कमाई की थी वो चौंकाने वाली थी. इस फिल्म का एक सीन था जिसे लेकर विवाद हुआ और मेकर्स को करोड़ों का नुकसान भी झेलना पड़ा.

एक सीन से हुआ बवाल

फिल्म में एक सीन ऐसा होता है जिसमें साई पल्लवी का किरदार अपना मोबाइल नंबर किसी को दे रहा होता है. वैसे तो ये नंबर रैंडम ही लिखा जाता है लेकिन इत्तेफाक से ये नंबर चेन्नई में रहने वाले एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट वी वी वागेशण का होता है. सिनेमाघरों में जब ये फिल्म दिखाई गई थी तो इस नंबर को साफ दिखाया गया था. अब भोली-भाली जनता तो ये समझ लेती है कि ये नंबर सही में साई पल्लवी का है और इस नंबर पर लगातार कई सारी कॉल्स आने लगती हैं.

ये भी पढ़ें- सूर्या की फिल्म से एआर रहमान का कटा पत्ता! करियर ब्रेक की अफवाहों के बीच आई चौंकाने वाली खबर

करोड़ रुपये का लगा चूना

ऐसे में इसी से परेशान होकर इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने फिल्म के खिलाफ एक्शन लिया और 1.1 करोड़ रुपये कंपनशेसन के तौर पर मांगे. उसने कहा कि ये नंबर अब पूरी तरह से सार्वजनिक हो चुका है जो गलत है. आधार कार्ड समेत शख्स के कई अकाउंट इसी नंबर से लिंक्ड है. इसे वो इतनी आसानी से बदल नहीं सकता है. इसके अलावा साई पल्लवी के नाम पर कई सारी कॉल आने की वजह से भी उसे मेंटल स्ट्रेस से गुजरना पड़ा. ऐसे में शख्स फिल्म की टीम से इस नंबर को तुरंत फिल्म से हटाने की मांग करता है.

अब फिल्म जब ओटीटी में आई है तो इसमें से फोन नंबर वाले सीन को ब्लर कर दिया गया है. इसके अलावा टीम को कंपनशेसन के तौर पर 1.1 करोड़ रुपये भी देने पड़े हैं. मतलब जरा सी चूक की वजह से फिल्म को काफी नुकसान उठाना पड़ा. अब इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News