खबर फिली – 1000 करोड़ में बनने वाली देश की सबसे महंगी फिल्म का हीरो, जिसकी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म 250 करोड़ भी नहीं कमा सकी! – #iNA @INA
साल 2025 और 2026 में कई बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाली हैं. कुछ पर काम चल रहा है, तो कुछ फिल्में अब भी प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर है. जिस फिल्म को देश की सबसे महंगी पिक्चर कहा जा रहा है, वो एस.एस राजामौली की SSMB29 है. फिल्म को 1000 करोड़ रुपये के बजट से तैयार किया जा रहा है. फिलहाल तैयारियां चल रही हैं कि इस फिल्म को हर डिपार्टमेंट में बेस्ट बनाया जाए. पर क्या आप जानते हैं इस फिल्म के लीड हीरो महेश बाबू अपने करियर में कोई 250 करोड़ की फिल्म भी नहीं दे पाए हैं.
प्रिंस ऑफ टॉलीवुड कहे जाने वाले महेश बाबू ने 4 साल की उम्र में एक्टिंग डेब्यू किया था. पर बतौर लीड 1999 में डेब्यू हुआ था. अबतक करियर में 25 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं. यूं तो इनमें से कोई भी पैन इंडिया फिल्म नहीं है. पर उनकी जिस फिल्म ने सबसे ज्यादा पैसे कमाए हैं, उसके बारे में जान लीजिए.
1000 करोड़ के हीरो की सबसे बड़ी फिल्म की कमाई?
साल 2020 में महेश बाबू की एक फिल्म आई. नाम था- सरिलरु नीकेवरु. फिल्म को दुनियाभर में रिलीज किया था, जहां से पिक्चर को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला. इस फिल्म में महेश बाबू के साथ रश्मिका मंदाना ने काम किया था. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये था. इस पिक्चर ने दुनियाभर से 221.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं, इंडिया से नेट कलेक्शन 169.55 करोड़ रुपये था.
‘सरिलरु नीकेवरु’ महेश बाबू के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इस फिल्म का इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 196.7 करोड़ रुपये था. वहीं ओवरसीज से 25 करोड़ रुपये छापे थे. दरअसल इस फिल्म ने 65.2 करोड़ की ओपनिंग की थी. पर फिर भी 250 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाई. इस साल महेश बाबू की ‘गुंटूर कारम’ भी आई थी, पर उम्मीदों पर खरा नहीं उतरी.
क्यों राजामौली ने खेला इतना बड़ा दांव?
एस.एस राजामौली की SSMB29 एक पैन इंडिया फिल्म है. उनकी फिल्म ने कई स्टार्स को सुपरस्टार्स का टैग दिलवाया है. प्रभास हो या फिर रामचरण-जूनियर एनटीआर, इनकी फिल्म की कहानी इतनी दमदार थी कि दुनियाभर में बवाल मच गया. बेशक महेश बाबू की किसी फिल्म ने 250 करोड़ की कमाई नहीं की है, पर पैन इंडिया न होने के बावजूद 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करना छोटी बात नहीं है.
वहीं जिस लेवल पर SSMB29 को बनाया जा रहा है, वो पहले ही ग्रैंड है. उस पर महेश बाबू की तगड़ी फैन फॉलोइंग काम आएगी. इतना ही नहीं, इस फिल्म के लिए महेश बाबू एकदम अलग अंदाज में दिखने वाले हैं.
Source link