खबर फिली – एक थप्पड़ ने कैसे बदल दी थी राज कपूर की जिंदगी, कभी करते थे क्लैपर बॉय का काम – #iNA @INA

हिंदी सिनेमा में जब भी दिग्गज अभिनेताओं की बात होगी तो राज कपूर का नाम उस लिस्ट में हमेशा दर्ज होगा. राज कपूर भारतीय सिनेमा के शोमैन कहे जाते हैं, जिन्होंने कम उम्र में काफी लोकप्रियता हासिल की थी. इस साल 14 दिसंबर को राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी मनाई जा रही है और इस मौके को कपूर फैमिली धूमधाम से सेलिब्रेट करेगी. राज कपूर को लेकर ढेरों किस्से हैं, लेकिन यहां उनका एक शुरुआती किस्सा बताएंगे.

राज कपूर ने महज 10 साल की उम्र में फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. वो अपने पिता पृथ्वीराज कपूर की फिल्म इंकलाब में नजर आए. इसके अलावा राज कपूर अपने पिता की कई फिल्मों में क्लैप बोर्ड पकड़कर खड़े होते थे.

एक थप्पड़ ने बदली थी राज कपूर की जिंदगी

14 दिसंबर 1924 को ब्रिटिश इंडिया के पेशावर (अब पाकिस्तान में) में मौजूद कपूर हवेली में राज कपूर का जन्म हुआ था. इनके पिता उस दौर के फेमस फिल्ममेकर और एक्टर पृथ्वीराज कपूर थे. राज कपूर पहली बार 1935 में आई फिल्म इंकलाब में नजर आए थे, जिसमें उनके पिता बतौर लीड एक्टर काम कर रहे थे. इसके बाद राज कपूर ने पढ़ाई भी की और पिता के साथ सेट पर जाकर क्लैप बोर्ड पकड़ने का काम करते थे.

View this post on Instagram

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

राज कपूर बचपन से ही हीरो बनना चाहते थे और जब भी सेट पर आते तो अपने बाल संवारने लगते थे, क्योंकि उन्हें लगता था कि गलती से भी अगर वो कैमरे पर आएं तो अच्छे दिखें. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक बार केदार शर्मा की फिल्म के सेट पर राज कपूर क्लैप बोर्ड लेकर खड़े थे. तभी एक शॉट में हीरो के आगे क्लैप बोर्ड का इस्तेमाल होना था.

राज कपूर का ध्यान कैमरे पर था और वो हीरो के काफी नजदीक जाकर क्लैप बोर्ड बजाते हैं कि हीरो की दाढ़ी उसमें फंस जाती है. ये देखकर केदार शर्मा को गुस्सा आता है और वो राज कपूर को थप्पड़ मार देते हैं. राज कपूर चुपचाप वहां से चले जाते हैं, जिसका एहसास केदार शर्मा को बाद में होता है.

केदार शर्मा ने दिया था राज कपूर को पहला मौका

रिपोर्ट्स के मुताबिक, केदार शर्मा ने सबके सामने राज कपूर को थप्पड़ मारा था, जिसका उन्हें अफसोस था. एक दिन उन्होंने राज कपूर को अपने ऑफिस बुलाया और उन्हें एक फिल्म ऑफर कर दी. केदार शर्मा ने अपनी फिल्म नील कमल में राज कपूर को बतौर लीड एक्टर सिलेक्ट किया, जिसे सुनकर राज कपूर रोने लगे. इसपर केदार शर्मा ने राज कपूर से पूछा, ‘जब मैंने तुम्हे मारा तब तो तुम नहीं रोए फिर आज क्यों रो रहे?’ इसपर राज कपूर कहते हैं, ‘जी मैं रो नहीं रहा ये तो खुशी के आंसू हैं, मेरा सपना पूरा हो रहा है.’


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science