खबर फिली – 6 साल बाद लौटा हूं, लेकिन आज भी तूफानी हूं… अनसुलझी गुत्थी सुलझाने वापस आ रही है CID की टीम – #iNA @INA
एक वक्त था जब हर उम्र के लोग टीवी पर एक साथ अपना पसंदीदा शो देखते थे, जो कि CID था. इस शो ने लोगों के दिलों पर करीब 20 साल तक राज किया है, लेकिन चैनल के साथ अनबन की वजह से इस शो को बंद करना पड़ गया. हालांकि, इतने सक्सेसफुल शो को इस तरह से बंद करना कई लोगों के लिए हैरानी वाली बात भी थी. लेकिन लोगों के दिलों पर राज करने के लिए 6 साल बाद वापस CID की पूरी टीम आ रही है.
क्राइम बेस्ड शो CID अपने दूसरे सीजन के साथ हमारे बीच वापस लौट रहा है. हाल ही में शो का प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसमें पहले सीजन के ही कलाकार शामिल हैं. रिलीज किया गया प्रोमो एक्शन से भरपूर है, जिसके कैप्शन में लिखा है कि तूफानी जज्बा, तेज दिमाग और मुजरिम को पकड़ने की हिम्मत, यानी एसीपी प्रद्युमन. हालिया रिलीज शो के प्रोमो में एसीपी प्रद्युमन एक क्रिमिनल को पकड़ने की कोशिश करते हैं और जब क्रिमिनल उस पर अटैक करता है, तो वो उसे पकड़ते हुए कहते हैं कि बच्चे, भले ही 6 साल बाद लौटा हूँ लेकिन आज भी वही है, तूफानी.
शो में दिखेंगे पुराने चेहरे
CID के इस सीजन में की टीम मेंबर्स के पुराने चेहरे देखने को मिलने वाला है, इनमें शिवाजी साटम, दयानंद शेट्टी और आदित्य श्रीवास्तव का नाम शामिल है. इस शो के नए सीजन में डॉ सालुंके के रोल में नरेंद्र गुप्ता, इंस्पेक्टर पूर्वी के रोल में अंशा सईद, सब-इंस्पेक्टर पंकज के रोल में अजय नागरथ भी नजर आएंगे.
View this post on Instagram
21 दिसंबर से होगा टेलीकास्ट
CID पूरी टीम अनसुलझी गुत्थी सुलझाने के लिए 21 दिसंबर 2024 से हमारे बीच आएगी. CID देश के सबसे लंबे समय तक चलने वाले टीवी सीरीज बन चुका था. इतने लंबे वक्त के बाद वापस आने के लिए पूरी टीम के साथ ही साथ दर्शक भी बहुत एक्साइटेड हैं. इस बार टीम ने और ज्यादा लोगों को एंटरटेन करने का वादा किया है.
Source link