खबर फिली – करीना कपूर की इस फ्लॉप मूवी में 100 से ज्यादा ड्रेस पर जितना खर्चा हुआ, उतने में एक दूसरी फिल्म बन गई थी – #iNA @INA

करीना कपूर अपनी अदाकारी से फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं. उन्होंने अपने स्टाइल, बॉडी फिगर, खूबसूरती और एक्टिंग से सिनेमा का ट्रेंड बदल दिया था. एक्ट्रेस अपने हर किरदार से लोगों का दिल जीतना जानती हैं. उन्होंने अपने करियर में अब तक जितनी फिल्में की हैं, वह लगभग हिट रही हैं. हालांकि कुछ फिल्में ऐसी भी हैं, जो कि बिग बजट और बेहतरीन सेट होने के बाद भी फ्लॉप हो गईं. आज हम आपको करीना कपूर की उस फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें उन्होंने करीब 100 से ज्यादा ड्रेस बदली, जिनका बजट करोड़ों में था, लेकिन तमाम पैंतरों के बाद भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी और फ्लॉप हो गई.

करीना कपूर को बड़े-बड़े डायरेक्टर्स अपनी फिल्म में इसलिए साइन करते हैं, क्योंकि उनकी अदाकारी बेहतरीन है और मेकर्स मालामाल हो जाते हैं, लेकिन कई बार मेकर्स के मालामाल होने का सपना अधूरा भी रह जाता है. कुछ ऐसा ही मधुर भंडारकर के साथ भी हुआ जब उन्होंने करीना को अपनी एक फिल्म में लिया. रिपोर्ट्स की मानें तो मधुर ने इस फिल्म में करीना की ड्रेसेज पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये खर्च कर दिए थे.

क्या थी ‘हीरोइन’ की कहानी

मधुर भंडारकर की इस फिल्म का नाम है ‘हीरोइन’, जो कि साल 2012 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में मधुर भंडारकर ने सेलिब्रिटीज की कहानी दिखाने की कोशिश की थी, जो कि पर्दे के सामने तो बहुत चकाचौंध भरी और ग्लैमरस होती है. ये कैमरे के सामने तो बहुत हंसते-खिलखिलाते नजर आते हैं, लेकिन असल में इनकी जिंदगी भी तन्हाई से गुजर रही होती है. इस फिल्म में करीना कपूर लीड रोल में दिखी थीं.

मधुर भंडारकर ने करीना की ड्रेस पर बहाए करोड़ों

इस फिल्म में करीना और मधुर भंडारकर ने बहुत मेहनत की थी. उन्होंने करीना के लीड रोल में जान डालने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी थी. रिपोर्ट्स की मानें तो ‘हीरोइन’ में करीना ने दो घंटे के लिए करीब 100 से ज्यादा बार ड्रेस चेंज की थी. इन ड्रेसेज को एक से एक टॉप फैशन डिजाइनर्स ने डिजाइन किया था. मधुर भंडारकर ने करीना की ड्रेस पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये खर्च किए थे, लेकिन फिल्म फुस्स निकली.

करीना की ड्रेस के बजट में बन गई थी ‘चांदनी बार’

‘हीरोइन’ को लेकर मधुर भंडाकर ने खुद इस बात का खुलासा किया था. फिल्म ‘चांदनी बार’ के 20 साल पूरे होने पर मधुर भंडारकर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था, “जब चांदनी बनाई थी तो बजट बहुत कम था, लेकिन जब हीरोइन बनाई तो चांदनी बार के बजट से ज्यादा करीना की ड्रेस का बजट था. मैंने हीरोइन में जितना पैसा उनकी ड्रेस पर लगाया था, उससे कम में चांदनी बार बना ली थी.”


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News