खबर फिली – भारत की फिल्म दुनियाभर के लिए…जापान में Jawan देखने वालों को Shah Rukh Khan का मैसेज – #iNA @INA
Shah Rukh Khan Jawan Release in Japan: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को ऐसे ही इंडस्ट्री का किंग नहीं कहा जाता है. उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. एक समय ऐसा था जब बॉलीवुड की फिल्मों ने एकदम कमाई करनी बंद कर दी थी. इस साल ही शाहरुख खान की फिल्म पठान रिलीज हुई और सबकुछ बदल गया. इसके बाद उनकी फिल्म जवान ने तो और बड़ा कमाल किया और उसी साल पठान के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. ऐसे में अब जवान फिल्म भारत के बाद जापान में भी तहलका मचाने के लिए तैयार है. फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़े आ गए हैं. खुद शाहरुख ने ही इस बात का खुलासा कर लिया है.
शाहरुख खान की फिल्म जवान अब जापान में कमाल दिखा रही है. फिल्म को लेकर शाहरुख खान ने एक ट्वीट भी किया है और जापान की जनता को ये फिल्म देखने के लिए थैंक्स कहा है. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें जापान की एक मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग पर शाहरुख खान की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान का पोस्टर लगा हुआ है. पोस्टर शेयर करने के साथ शाहरुख ने लिखा- मेरी फिल्म जवान के लिए जो प्यार जापान के लोगों के मन में पनप रहा है मैं उसे पढ़ रहा हूं. सभी को इसका शुक्रिया. अपने शानदार देश में इस फिल्म को एंजॉय करने के लिए आप सभी का शुक्रिया. मैंने इसे भारत में बनाया और पूरी दुनिया के लिए बनाया. और खुशी है कि फिल्म हर तरफ पसंद की जा रही है. जापान में जिन लोगों ने इस फिल्म को देख डाला है उसी मेरी तरफ से प्यार और ढेर सारा शुक्रिया.
Been reading about the love pouring in from Japan for #Jawan thank you all and hope you enjoy this film in your wonderful country. We made it from India for the world and glad its being enjoyed all over. My love and thanks to all who have watched it in Japan. https://t.co/JxpwLO4atc
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 1, 2024
की थी ताबड़तोड़ कमाई
फिल्म की बात करें तो इसने ताबड़तोड़ कमाई की थी और सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थे. फिल्म साल 2023 में आई थी और इसमें शाहरुख खान के अपोजिट दीपिका पादुकोण और सान्या मल्होत्रा जैसी एक्ट्रेस थीं. नयनतारा इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस थीं जबकी विजय सेतुपति फिल्म के लीड विलेन थे. इस फिल्म में संजय दत्त का भी कैमियो था. फिल्म का निर्देशन एटली ने किया था. दुनियाभर में इस फिल्म ने 1,167 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
Source link