खबर फिली – कैमरे के सामने इंटीमेट सीन देते वक्त मनोज बाजपेयी का हो गया था ऐसा हाल, को-एक्ट्रेस पर कही ये बात – #iNA @INA
मनोज बाजपेयी सिनेमा की दुनिया के मंझे हुए कलाकार हैं. उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं, जो कि लोगों को बहुत पसंद आई हैं. मनोज बाजपेयी के लिए कहा जाता है कि वो आंखों से बातें करते हैं और फैंस को अदाकारी का दीवाना बना देते हैं. अपने करियर में 100 से ज्यादा फिल्में करने वाले अभिनेता अब अपनी आने वाली क्राइम थ्रिलर फिल्म डिस्पैच में अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. हाल ही में एक्टर ने फिल्म में दिए इंटीमेट सीन पर खुलकर बात की है.
मिड डे को दिए एक इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने बताया कि उनको डिस्पैच में इंटीमेट सीन शूट करने में बहुत परेशानी हुई थी. मनोज बाजपेयी ने फिल्म के निर्देशक कनु बहल से पूछा, क्या फिल्म में इस सीन को रखना जरूरी है. मनोज बाजपेयी डिस्पैच में इंटीमेट सीन रखने के पीछे डायरेक्टर का उद्देश्य जानना चाहते थे.
मनोज बाजपेयी ने कैसे किया इंटीमेट सीन?
मनोज बाजपेयी ने आगे बताया, “वह मेरे पास आए, बोले कि हां इसे रखना जरूरी है, तो मैंने चुपचाप हां कर दिया. मुझे लग रहा था कि मैं कैमरे के सामने इस सीन को कैसे कर पाउंगा, मैं कैसा दिखूंगा. क्योंकि मैं बहुत शर्मीला किस्म का हूं. इसीलिए कैमरे के सामने इंटीमेट सीन देते वक्त मुझे बहुत शर्म आ रही थी. लेकिन मैंने इस बात को कभी भी अपने डायरेक्टर के सामने जाहिर नहीं होने दिया था.
शाहना गोस्वामी की जमकर की तारीफ
मनोज बाजपेयी ने बातचीत के दौरान फिल्म में अपनी को-स्टार शाहना गोस्वामी की खूब तारीफ की. उन्होंने कहा, “मैं उनकी तरह सीन करना चाहता था, क्योंकि वो केवल उस सीन को कर नहीं रही थीं, बल्कि सेक्सी अंदाज में उसे निभा रहीं थीं. वो कैरेक्टर की मेंटल स्थिति को भी दर्शा रही थीं. एक एक्टर के रूप में ये बहुत बेहतरीन था.”
कैसी है डिस्पैच की कहानी?
डिस्पैच फिल्म की बात करें तो ये 13 दिसंबर को जी5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म की कहानी एक क्राइम जर्नलिस्ट की है, जिसका नाम जॉय बैग है. जर्नलिस्ट का रोल मनोज बाजपेयी ने निभाया है. फिल्म में क्राइम जर्नलिस्ट एक खतरनाक केस की जांच में उलझ जाता है. इसके बाद मीडिया, भ्रष्टाचार और अंडरवर्ल्ड की दुनिया का खतरनाक सच बाहर लेकर आता है.
Source link