खबर फिली – नरगिस फाखरी की बहन ही नहीं, इन सितारों के फैमिली मेम्बर्स पर भी लगे बड़े आरोप – #iNA @INA
बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी इन दिनों चर्चा में हैं. हालांकि, ये चर्चा उनकी किसी आने वाली फिल्म को लेकर नहीं है, बल्कि नरगिस का नाम सुर्खियों में इसलिए हैं क्योंकि उनकी बहन पर एक गंभीर आरोप लगा है. नरगिस फाखरी की छोटी बहन आलिया पर अमेरिका में अपने पूर्व ब्वॉयफ्रेंड और उसकी फीमेल फ्रेंड को जलाकर मारने का संगीन आरोप लगा है. आलिया को पिछले महीने की 26 तारीख को ही अमेरिका की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और उनके खिलाफ कोर्ट में सुनवाई चल रही है.
इस खबर के सामने आने के बाद से हर कोई स्तब्ध है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. वैसे ये पहली बार नहीं है जब बॉलीवुड के ऐसे किसी सितारे के किसी फैमिली मैम्बर पर कोई संगीन आरोप लगा हो या फिर वो जेल गए हों. ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने अपने किसी रिश्तेदार की वजह से सुर्खियां बटोरी हैं. आइए जानते हैं उन बॉलीवुड स्टार्स के बारे में.
मिथुन चक्रवर्ती- महाक्षय
हिंदी सहित तेलुगु, बंगाली, उड़िया, भोजपुरी और पंजाबी फिल्मों तक में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके मिथुन चक्रवर्ती को भी बेटे की वजह से शर्मसार होना पड़ा था. मिथुन दा के बेटे महाअक्षय पर रेप का आरोप लगा था. महाअक्षय ने फिल्म हॉन्टेड-3D से बॉलीवुड में डेब्यू किया था जिसे कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था. रिपोर्ट की मानें तो, इस आरोप के कारण महाअक्षय की शादी तक रद्द करनी पड़ गई थी.
सुनील दत्त-संजय दत्त
लेजेन्ड्री एक्टर सुनील दत्त के बेटे संजय के बारे में कौन नहीं जानता. 1993 में 12 मार्च को मुंबई में सिलसिलेवार बम धमाके हुए थे। इसमें कई नामचीन हस्तियों का नाम भी सामने आया था, जिसमें से एक संजय दत्त थे. संजय दत्त को अबू सलेम और रियाज सिद्दीकी से अवैध बंदूकों की डिलीवरी लेने, उन्हें रखने और फिर ठिकाने लगाने का दोषी माना गया था, जिसके लिए उन्हें जेल भी जाना पड़ा था.
शाहरुख खान-आर्यन
साल 2021 में क्रूज ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी ने हर किसी को चौंका दिया था. आर्यन, बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के बेटे हैं, ऐसे में ये केस और भी ज्यादा हाईप्रोफाइल बन गया था. हालांकि, मामले की छानबीन के बाद आर्यन को क्लीन चिट मिल गई थी.
फिरोज खान-फरदीन
लेजेन्ड्री एक्टर फिरोज खान ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दीं. साल 2001 में बेटे फरदीन खान के कारण फिरोज को काफी मुश्किलें उठानी पड़ीं थीं. फरदीन पर कोकीन लेने का आरोप लगा था, साथ ही नशीला सामान रखने के कारण पुलिस ने एक्टर को गिरफ्तार तक किया था. इतना ही नहीं फरदीन को रिहैब सेंटर में भी रखा जा चुका है.
Source link