खबर फिली – अब टूटेंगे सारे पैन इंडिया रिकॉर्ड, अगली 3 फिल्मों में ऐसे खतरनाक रोल करने वाले हैं सलमान खान! – #iNA @INA

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) के लिए मामला सेट है. ‘टाइगर 3’ में जो कुछ हुआ, वो उसे दोहराना नहीं चाहते. यही वजह है कि पूरी तरह से एक फिल्म पर लगकर काम कर रहे हैं. एआर मुरुगादास की ‘सिकंदर’ से ही वो वापसी करेंगे. पर इसके बाद वो 2 और फिल्मों को लगभग कंफर्म कर चुके हैं. इसमें एटली के साथ एक फिल्म होगी. वहीं रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ की एंडिंग में आकर ‘मिशन सिंघम और चुलबुल पांडे’ का ऐलान खुद ही किया था. क्यों ऐसा कहा जा रहा है कि इन फिल्मों से सारे पैन इंडिया रिकॉर्ड टूट जाएंगे, यहां जानिए.

सलमान खान की इन 3 में से दो फिल्में ऐसी हैं, जिसमें साउथ फिल्ममेकर्स के साथ कोलैब कर रहे हैं. यह एक अच्छा आइडिया भी है. दरअसल बहुत कुछ अलग और नया होगा. क्योंकि यह दोनों ही डायरेक्टर्स कई साउथ एक्टर्स के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके हैं, तो सलमान खान जैसे सुपरस्टार के साथ बड़े लेवल पर पिक्चर बनाना मुश्किल का काम नहीं है. पैन इंडिया स्टार बनने के साथ ही इन तीन फिल्मों में खतरनाक रोल भी करने वाले हैं.

सलमान खान लाएंगे तूफान! ऐसा होगा अंदाज

  • सिकंदर: शुरुआत ए.आर मुरुगादास की पिक्चर से. इस वक्त सलमान खान इसी पिक्चर पर काम कर रहे हैं. इसमें उनके अपोजिट रश्मिका मंदाना नजर आने वाली हैं. वहीं ‘बाहुबली’ वाले ‘कटप्पा’ मुश्किलें बढ़ाते नजर आएंगे. कुछ वक्त पहले बॉलीवुड हंगामा पर एक रिपोर्ट छपी थी. इससे पता लगा कि पिक्चर में वो एंग्री यंग मैन वाले लुक में दिखाई देंगे. दरअसल वो सोशल मुद्दा उठाते नजर आएंगे. समाज में एक ऐसा रैकेट है, जिसे अपनी हिम्मत और शक्ति से खत्म करेंगे. लोगों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ते दिखाई देने वाले हैं. एक्शन के साथ खूब सारा इमोशन भी फिल्म में होगा.
  • मिशन सिंघम और चुलबुल: यूं तो सलमान खान इस फिल्म का खुद ही ऐलान कर चुके हैं. और कैरेक्टर भी पुराना है, तो एकदम क्लियर है कि वो फिल्म में पुलिसवाले ही बनेंगे. इस फिल्म में उनका दबंग अंदाज होगा. हालांकि, इस फिल्म में चुलबुल पांडे और बाजीराव सिंघम का क्रॉस ओवर होने वाला है. पर सलमान खान ने किसी नए यूनिवर्स में एंट्री नहीं ली है. असली खेल वो सिंघम के साथ एक मिशन पर जाकर करेंगे.
  • एटली की फिल्म: सलमान खान की इस फिल्म को लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. उसकी वजह यह है कि एटली ने जो धमाका शाहरुख खान के साथ किया था, वो इसमें भी हो सकता है. इस फिल्म का टेंटेटिव टाइटल है- A6. हाल ही में पिंकविला की एक रिपोर्ट सामने आई. इससे पता लगा कि सलमान खान फिल्म में योद्धा वाले रोल में दिखेंगे. यह ऐसा अवतार होगा, जैसे पहले कभी नहीं देखे गए हों. इस डबल हीरो पीरियड ड्रामा फिल्म में सलमान खान के साथ फिलहाल किसी भी दूसरे एक्टर को फाइनल नहीं किया गया है. हालांकि कई साउथ सुपरस्टार्स के नाम सामने आ रहे हैं.

Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News