खबर फिली – ‘अब वो बड़े स्टार हैं लेकिन…’, शाहरुख खान के साथ अनबन पर अभिजीत भट्टाचार्य ने तोड़ी चुप्पी – #iNA @INA

90 के दशक में अभिजीत भट्टाचार्य ने कई ऐसे गाने गाए जो आइकॉनिक बन गए. आज भी लोग उन गानों को किसी ना किसी मौके पर गाते हैं और उसपर थिरकते हैं. एक दौर में अभिजीत को शाहरुख खान की आवाज कहा जाता था, लेकिन बाद में उन्होंने उनके लिए गाना बंद कर दिया.

जब अभिजीत भट्टाचार्य ने शाहरुख खान के लिए गाना बंद किया तो अलग-अलग तरह की बातें होने लगीं. दोनों के बीच अनबर की खबरें भी सामनें आईं. अब खुद अभिजीत ने इस पर बात की है. ANI से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि उनके गानों ने शाहरुख को स्टार बनाया, लेकिन उन्हें कभी इसका क्रेडिट नहीं मिला. अब उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि वो शाहरुख के लिए गाते हैं या नहीं. उन्होंने ये भी कहा, “जब सेल्फ रिस्पेक्ट हर्ट होता है तो दिल से आवाज आती है बस बहुत हो गया.”

अभिजीत भट्टाचार्य ने आगे कहा, “मैंने शाहरुख के लिए नहीं गाया, मैंने इसलिए गाया क्योंकि वो मेरा काम था. जब मैंने देखा कि लोग मेरे गाए गाने पर उन्हें (शाहरुख) क्रेडिट दे रहे, लेकिन ये नहीं बोल रहे कि सिंगर ने कितनी मेहनत की. मुझे लगा कि आखिर क्यों मैं आपकी आवाज बना?” अभिजीत को इस बात की नाराजगी है कि शाहरुख के लिए उन्होंने इतने हिट गाने गाए और आज शाहरुख उनसे कॉन्टैक्ट तक नहीं रखते.

शाहरुख खान के स्टारडम पर बोले अभिजीत

जब अभिजीत भट्टाचार्य से पूछा गया कि क्या वो फिर से शाहरुख के साथ पहले जैसा रिलेशन रखना चाहेंगे. इसपर अभिजीत ने कहा, “शाहरुख से मेरा रिलेशनशिप पहले जैसा नहीं है, लेकिन शाहरुख अब बड़े स्टार हैं. फिर भी उनके अंदर पहले जैसा स्वभाव नहीं रहा. ऐसा मुझे महसूस होता है. तो मैं क्यों उनसे कोई उम्मीद रखूं? मैं पहले जैसा ही हूं और मैं अपने काम से खुश हूं.’

अभिजीत भट्टाचार्य ने आगे कहा, “मैं शाहरुख से 5-6 साल बड़ा हूं. मुझे उनसे अब कोई शिकायत नहीं है, लेकिन मैं माफी नहीं मांगूगा क्योंकि मैंने कुछ गलत नहीं किया है. न मुझे उनका सपोर्ट चाहिए और न मैं उनके लिए गाने वाला हूं. अब जो भी है सबकुछ सही है, वो अपनी लाइफ में आगे बढ़ते रहें मुझे अच्छा लगेगा लेकिन हमारा रास्ता अलग है.”


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News