खबर फिली – 113 मिनट की फिल्म में सिर्फ 1 एक्टर, जब 60 साल पहले सुनील दत्त ने बनाया था गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड – #iNA @INA
Sunil Dutt Guinness Book of World Record: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में फिल्मों के बनने का सिलसिला 100 साल से भी पुराना हो चुका है. इस दौरान कई सारी फिल्में आईं. कुछ ने देशवासियों के दिल में हमेशा के लिए जगह बना ली तो वहीं दूसरी तरफ कुछ फिल्में ऐसी भी थीं जिन्होंने दुनियाभर में अपना नाम कमाया. ऐसी ही एक फिल्म थी सुनील दत्त की यादें. ये सुनील दत्त के करियर की तो बड़ी फिल्म कही ही जा सकती है साथ ही ये अन्य वजहों से भी बहुत खास फिल्म थी. आमतौर पर ऐसी फिल्में विरले ही बनती हैं. लेकिन सुनील दत्त की ये फिल्म इतनी खास थी कि आज से 60 साल पहले ही इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कर लिया गया था. आइये जानते हैं इस फिल्म से जुड़ी कुछ खास बातें.
60 साल पहले आई थी ये फिल्म
सुनील दत्त की यादें फिल्म साल 1964 में आई थी. इस फिल्म की खास बात ये थी की इसमें सुनील दत्त एकलौते एक्टर थे. एकलौते मतलब दूसरा कोई था ही नहीं. है ना सुनने में अटपटा. लेकिन उतना ही सच है. इससे ये पता चलता है कि आज से 60 साल पहले भी फिल्म मेकिंग को लेकर लोगों का अप्रोच कितना क्रिएटिव था. खुद फैमिली-ड्रामा जैसी कई हिट फिल्में देने वाले एक्टर सुनील दत्त ने ऐसा एक्सपेरिमेंट किया था. उनका ये एक्सपेरिमेंट जाया नहीं गया और वर्ल्ड लेवल पर इसे एकनॉलेज किया गया.
फिल्म की बात करें तो सुनील दत्त इसमें वन मैन आर्मी थे. मतलब कि फिल्म का निर्देशन भी उन्होंने ही किया था और इसका निर्माण भी उन्होंने ही किया था. वहीं फिल्म का लेखन अख्तर-उल-इमान ने किया था. फिल्म के गाने वसंद देसाई ने लिखे थे. इस फिल्म की टाइम ड्यूरेशन कुल 113 मिनट की थी.
क्यों बनाया था गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड?
इस फिल्म की कास्टिंग की बात करें तो इसमें सिर्फ सुनील दत्त ही थे. उनके अलावा इस फिल्म में उनकी पत्नी नर्गिस दत्त भी थीं. लेकिन सिर्फ फिल्म के अंत में उनकी परछाई नजर आती है. इस लिहाज से ये 113 मिनट की फिल्म एकलौती ऐसी फिल्म थी जिसमें सिर्फ एक एक्टर था. यही वजह थी कि इस फिल्म का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में आज से करीब 60 साल पहले ही दर्ज किया जाता था. सुनील दत्त की बात करें तो एक्टर अब इस दुनिया में नहीं हैं. उनके बेटे संजय दत्त फिल्म इंडस्टी के बड़े स्टार हैं और उनकी पॉपुलैरिटी दुनियाभर में है.
Source link