खबर फिली – OTT Release This Week: ‘अग्नि’ से लेकर ‘मायरी’ तक, ओटीटी पर इस हफ्ते क्या-क्या आएगा, देखें लिस्ट – #iNA @INA
ओटीटी पर हर हफ्ते कोई ना कोई फिल्म या वेब सीरीज रिलीज होती है. जिससे वीकेंड पर लोग अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ इन सीरीज और फिल्मों का मजा ले सकें. इस हफ्ते भी ओटीटी पर कुछ वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं, जिसमें एक्शन और सस्पेंस, आपको सबकुछ देखने को मिलेगा. इन सीरीज में ड्रामा, इमोशन और कॉमेडी का तड़का भी देखने को मिलेगा.
महीने का शुरुआती हफ्ता आपके लिए काफी दिलचस्प होने वाला है. क्योंकि इस हफ्ते कई बेहतरीन वेब सीरीज का दबदबा होने वाला है. इन सीरीज को आप अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सबस्क्रिब्शन के साथ देख सकते हैं.
इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होंगी कई वेब सीरीज
नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और सोनी लिव समेत कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स हैं, जिनपर इस हफ्ते कई बेहतरीन वेब सीरीज रिलीज होने के लिए तैयार हैं. जिनके नाम, दिन और तारीख समेत पूरी डिटेल्स यहां दी जा रही है.
‘अग्नि’ (Agni)
6 दिसंबर से अमेजन प्राइम वीडियो पर वेब सीरीज ‘अग्नि’ स्ट्रीम होगी. इसमें प्रतीक गांधी और दिव्येंदु लीड रोल में नजर आएंगे. इस सीरीज का निर्देशन राहुल ढोलकिया ने किया है और ये एक एक्शन-ड्रामा पैक्ड वेब सीरीज होगी.
View this post on Instagram
‘तनाव सीजन 2: वॉल 2’ (Tanaav Season 2 Vol 2)
6 दिसंबर से सोनी लिव पर वेब सीरीज ‘तनाव सीजन 2: वॉल 2’ स्ट्रीम होगी. इसमें मानव विज, गौरव अरोड़ा, कबीर बेदी और रजत कपूर जैसे कलाकार नजर आएंगे. इस सीरीज को सुधीर मिश्रा और ईश्वर निवास ने डायरेक्ट किया है. ये सीरीज एक्शन, ड्रामा और क्राइम से भरपूर होगी.
‘मायरी’ (Maeri)
6 दिसंबर से जी5 पर वेब सीरीज मायरी स्ट्रीम होगी. इसमें साईं देओधर और तनवी प्रकाश मुंडले जैसे कलाकार अहम किरदारों में नजर आएंगे. इस सीरीज को सचिन धरेकर ने डायरेक्ट किया है. इस सीरीज में ड्रामा और सस्पेंस देखने को मिलेगा.
View this post on Instagram
‘मोहरे’ (Mohrey)
6 दिसंबर से अमेजन एमएक्स प्लेयर पर वेब सीरीज मोहरे स्ट्रीम होगी. इसमें आपको रोमांस और कॉमेडी देखने को मिलेगी. इस सीरीज में जावेद जाफरी, नीरज काबी और अश्मिन गुलाटी जैसे कलाकार नजर आएंगे.
इस हफ्ते ओटीटी पर दस्तक देंगी ये फिल्में
इस हफ्ते ओटीटी पर चार फिल्में रिलीज हो रही हैं, जिनको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इनके साथ ही आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा 6 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. साउथ की फिल्म अमरन 5 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.
Source link