खबर फिली – सलमान खान हाथ भी मिलाएंगे और फोटो भी खिंचवाएंगे, भाईजान से मिलने के लिए खर्च करने होंगे इतने पैसे – #iNA @INA
सलमान खान इतने बड़े सुपरस्टार्स हैं कि उनके चाहने वाले सिर्फ इंडिया में नहीं बल्कि विदेशों में भी हैं. यही वजह है कि वो जब भी दुबई में ‘दबंग टूर’ के नाम से इवेंट करते हैं तो उस इवेंट में फैन्स की भारी भीड़ दिखती है. सलमान इन दिनों एक बार फिर से अपने इस इवेंट में बिजी हैं. 7 दिसंबर से दुबई में उनका ये इवेंट शुरू हो चुका है.
इस इवेंट की खास बात ये है कि इसमें एक ऐसा प्रीमियम टिकट है, जिसके जरिए आपको सलमान से मिलने का, हाथ मिलाने का और फोटो खिंचवाने का भी मौका मिलेगा. चलिए आपको बताते हैं कि उस टिकट की कीमत कितनी है.
टिकट के लिए कितने पैसे खर्च करने होंगे?
इस इवेंट का सबसे सस्ता टिकट 42 अमेरिकी डॉलर यानी भारतीय रुपये के हिसाब से लगभग 3500 रुपये का है. हालांकि, अगर आप थोड़े नजदीक से इवेंट का मजा लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको और भी ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे. इस इवेंट में 70 डॉलर (5900 रुपये) के भी टिकट हैं, 141 डॉलर (लगभग 12 हजार रुपये) के भी हैं, 213 डॉलर (18 हजार रुपये) और 283 डॉलर (लगभग 24 हजार) के भी हैं. वहीं अगर आप वीआईपी टिकट लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 708 डॉलर (लगभग 60 हजार रुपये खर्च करने होंगे).
सलमान खान के इवेंट में एक टिकट मीट एंड ग्रीट केटेगरी की भी है. अगर आप ये टिकट खरीदते हैं तो आप सिर्फ सलमान का इवेंट देख ही नहीं पाएंगे बल्कि उनसे मिल भी पाएंगे. वहीं उनके साथ इवेंट में जो सितारे परफॉर्म कर रहे होंगे, उनसे भी आपको मिलने का, हाथ मिलाने का और फोटो खिंचवाने का मौका मिलेगा.
मीट एंड ग्रीट टिकट प्राइज
अगर आप मीट एंड ग्रीट केटेगरी का टिकट खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए आपको मोटी रकम खर्च करनी होगी. इस केटेगरी में टिकट की कीमत 2833 डॉलर है यानी भारतीय रुपये के हिसाब से 2 लाख 39 हजार 880 रुपये. सलमान के साथ सोनाक्षी सिन्हा, जैकलीना फर्नांडिज, दिशा पाटनी, तमन्ना भाटिया, आस्था गिल, प्रभु देवा, मनीषा पॉल और सुनील ग्रोवर इस इवेंट का हिस्सा हैं.
(इनपुट- सोनाली नाईक)
Source link