खबर फिली – इस बड़े रिकॉर्ड पर साउथ सिनेमा का कब्जा, बॉलीवुड की एक भी फिल्म लिस्ट में नहीं – #iNA @INA
लार्जन देन लाइफ फिल्में, दमदार कहानी और ताबड़तोड़ एक्शन. ये वही कुछ चीजें हैं, जिनके जरिए साउथ सिनेमा पिछले कुछ सालों से लोगों के दिलों पर राज कर रहा है. जब भी साउथ की कोई पैन इंडिया फिल्म आती है, तो फैन्स के ऊपर उसका जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है. उदाहरण के लिए आप हालिया रिलीज फिल्म ‘पुष्पा 2’ को ले सकते हैं.
अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर दमदार ओपनिंग की. इस फिल्म ने पहले दिन दुनियाभर में 294 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया. इस बीच हम आपको एक ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बता रहे हैं, जिसपर साउथ सिनेमा का कब्जा है. लिस्ट में बॉलीवुड की एक भी फिल्म नहीं है.
पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पांच फिल्में
हम जिस रिकॉर्ड की बात कर रहे हैं वो है टॉप 5 हाईएस्ट ओपनिंग डे ग्रॉसर का. यानी दुनियाभर में पहले दिन पांच सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्में. इस मामले में ‘पुष्पा 2’ सबसे बड़ी फिल्म है. ‘पुष्पा 2’ ने पहले दिन जितनी कमाई की, उससे ज्यादा अब तक कोई भी इंडियन फिल्म कलेक्शन नहीं कर पाई है.
- ‘पुष्पा 2’ दुनियाभर में साढ़े 12 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई और इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड 294 करोड़ अपने नाम कर लिए. ‘पुष्पा’ का वाइल्ड फायर अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
- लिस्ट में दूसरी फिल्म है साल 2022 में आई RRR, जिसमें राम चरण और जूनियर एनटीआर लीड रोल में नजर आए थे. ये फिल्म तकरीबन 10 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी और पहले दिन वर्ल्डवाइड इसने अपने नाम 223.5 करोड़ रुपये किए थे.
- तीसरा नाम साल 2017 में आई प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली 2’ का है. ये फिल्म वर्ल्डवाइड 8 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज की गई थी और ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने दुनियाभर से 214.5 करोड़ रुपये छाप लिए थे.
- टॉप 5 हाईएस्ट ओपनिंग डे ग्रॉसर फिल्मों की लिस्ट में अगली फिल्म भी प्रभास की है. नाम- ‘कल्कि 2898 एडी’, जो इसी साल थिएटर्स में आई. तकरीबन 11 हजार स्क्रीन पर लगी इस फिल्म ने पहले दिन दुनियाभर से 182.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
- आखिरी नाम साल 2023 में आई ‘सलार: पार्ट 1’ का है. ये फिल्म लगभग 5 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी और पहले दिन इस फिल्म ने 165.3 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. आप देख सकते हैं कि इस लिस्ट में बॉलीवुड की एक भी फिल्म नहीं है और साउथ की पैन इंडिया फिल्मों ने इस रिकॉर्ड पर अपना कब्जा जमाया हुआ है. वहीं ‘पुष्पा 2’ ने पहले दिन 294 करोड़ रुपये का इतना बड़ा आंकड़ा अपने नाम कर लिया, जिससे आगे निकल पाना थोड़ा मुश्किल है.
Source link