खबर फिली – सलमान खान की जिस फिल्म ने कमाए 900 करोड़, उसे देखकर रो पड़े थे ‘स्त्री 2’ के डायरेक्टर – #iNA @INA

सलमान खान करीब 3 दशक से अपनी फिल्मों के जरिए लोगों को मनोरंजन करते हुए आ रहे हैं. सलमान खान ने अपने करियर में कई ऐसी फिल्में की हैं, जिनके साथ लोगों ने खुद को कनेक्ट किया है. कुछ ऐसा ही ‘स्त्री 2’ के डायरेक्टर अमर कौशिक के साथ भी हुआ, जब उन्होंने सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान देखी थी. फिल्म में सलमान की परफॉर्मेंस ने उनको इमोशनल कर दिया था.

हाल ही में फरीदून शहरयार के यूट्यूब चैनल पर एक बातचीत के दौरान अमर कौशिक, कबीर खान, अनीस बज्मी और इम्तियाज अली जैसे कुछ बेहतरीन डायरेक्टर्स ने शिरकत की थी. इस सेगमेंट में फिल्मों से जुड़ी तमाम बातें हुईं. सभी निर्देशकों ने एक-दूसरे की फिल्मों का रिव्यू किया. इस दौरान अमर कौशिक ने भी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म बजरंगी भाईजान के बारे में बातें की.

सलमान की परफॉर्मेंस ने रोने पर किया मजबूर

इस दौरान उनसे सवाल किया गया कि आखिर इस फिल्म में ऐसा क्या था कि वो देखने पर मजबूर हो गए. तब अमर कौशिक ने जवाब दिया, वास्तव में जिस तरीके से उस फिल्म में सलमान ने अपनी परफॉर्मेंस दी वो तारीफ के काबिल है. मुझे इस फिल्म को किसी न किसी तरीके से देखना था. क्योंकि मुझे पता था कि उसने एक कलाकार के रूप में कुछ बेहतरीन किया होगा. लेकिन मैंने ये कभी नहीं सोचा था कि उसकी परफॉर्मेंस देखने के बाद मैं रोने लगूंगा.

क्या थी बजरंगी भाईजान की कहानी?

जो लोग नहीं जानते उनको बता दें कि बजरंगी भाईजान की स्टोरी स्क्रीन राइटर केवी विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी है, जो कि सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्म की कहानी कुछ यूं है कि एक छह साल की बेजुबान पाकिस्तानी बच्ची भारत में अपनी मां से अलग हो जाती है और यहीं छूट जाती है. सलमान खान जद्दोजहद करके उसको पाकिस्तान उसकी मां के पास वापस पहुंचाते हैं. फिल्म में सलमान के साथ-साथ करीना कपूर, हर्षाली मल्होत्रा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी अहम भूमिका में नजर आए हैं.

पाइपलाइन में है बजरंगी भाईजान का अगला पार्ट

साल 2022 में सलमान खान ने घोषणा की थी कि बजरंगी भाईजान का अगला पार्ट भी प्रोसेस में है. केवी विजयेंद्र प्रसाद ने कहा था कि वो बहुत जल्द फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम शुरू करने वाले हैं. उन्होंने पिंकविला के साथ बातचीत में बताया था कि इस फिल्म में पहले पार्ट के बाद की कहानी दिखाई जाएगी.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science