खबर फिली – 31 साल पहले आई वो फिल्म, जिसमें बंदर को गोविंदा और चंकी पांडे से ज्यादा मिली फीस – #iNA @INA

गोविंदा और चंकी पांडे की फिल्म आंखें 1993 में रिलीज की गई थी. ये उस दौर की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक थी और इसने जमकर कमाई की थी. लोगों को चंकी पांडे और गोविंदा की एक्टिंग खूब पसंद आई, लेकिन इस फिल्म में एक कलाकार और था, जिसने सबका खूब मनोरंजन किया था और वो था बंदर. हैरानी की बात ये है कि उस बंदर को गोविंदा और चंकी पांडे ये ज्यादा फीस मिली थी और उसे लग्जरी ट्रीटमेंट दिया जा रहा था. चलिए विस्तार से जानते हैं.

हाल ही में गोविंदा, चंकी पांडे और शक्ति कपूर, कपिल शर्मा के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में आए थे. यहां पर उन्होंने कई टॉपिक्स पर बात की और खूब मस्ती-धमाल मचाया. इस दौरान गोविंदा और चंकी पांडे ने कहा कि उन दोनों से ज्यादा फिल्म में बंदर को फीस दी गई थी और उसे ज्यादा लाड़-प्यार दिया गया. आंखें को याद करते हुए शक्ति कपूर ने कहा, “हमने इस फिल्म को एक साथ किया, जिसमें दो हीरो थे. दो नहीं असल में तीन थे.”

जब बंदर को मिला लग्जरी ट्रीटमेंट

इसके जवाब में चंकी पांडे ने कहा, “फिल्म के लिए हमसे ज्यादा पैसे तो बंदर को दिए गए थे. इस पर गोविंदा हंसे और चंकी पांडे की बात पर हामी भरते हुए कहा, “हमें तो पैसे ही नहीं दिए गए थे. तब शक्ति कपूर ने बताया कि उस बंदर को मुंबई के सन एन सैंड होटल में एक कमरा दिया गया था. उसे पूरा लग्जरी ट्रीटमेंट मिल रहा था.

फ्लाइट में असिस्टेंट के साथ चलता था बंदर

हालांकि ये पहली बार नहीं है जब चंकी पांडे ने फिल्म आंखें के बंदर का जिक्र किया हो. इससे पहले उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ इंटरव्यू को दौरान भी इस बात को याद किया था. अभिनेता ने कहा था, “मुझे बताया गया था कि फिल्म में आपके अलावा सभी का डबल रोल है. मैंने कहा था ये ठीक नहीं है. इसलिए मुझे एक बंदर दिया गया था. उस बंदर को मुझे और गोविंदा से ज्यादा फीस मिलती थी. वो बहुत महंगा बंदर था और फ्लाइट में अपने 6 असिस्टेंट्स के साथ आता था. हालांकि इसी वजह से सेट पर सभी लोग मस्ती मजाक करते रहते थे.”


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News