खबर फिली – हिंदी का सबसे बड़ा एक्टर वो है, जिसे हिंदी नहीं आती… ‘पुष्पा 2’ की बंपर सक्सेस के बीच राम गोपाल वर्मा ने बॉलीवुड को घेर लिया – #iNA @INA
अल्लू अर्जुन इन दिनों ‘पुष्पा: द रूल’ यानी ‘पुष्पा 2’ के जरिए सिनेमाघरों में रूल कर रहे हैं. उनकी इस फिल्म को लोगों की तरफ से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. उनका वाइल्ड फायर अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है. यही वजह है कि ये फिल्म एक के बाद एक नए रिकॉर्ड अपने नाम करती जा रही है. इसी बीच फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने बॉलीवुड पर तंज करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है.
दरअसल, ‘पुष्पा 2’ ने पहले दिन हिंदी वर्जन से 70.3 करोड़ रुपये की कमाई की. इसी के साथ ये हिंदी भाषा में सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है. वहीं पहले दिन के साथ-साथ दूसरे और तीसरे दिन भी इस फिल्म ने हिंदी में जितनी कमाई, उससे ज्यादा अब तक कोई भी फिल्म नहीं कमा पाई थी. दूसरे दिन फिल्म ने 56.9 करोड़ और तीसरे दिन 73.5 करोड़ अपने नाम किए. यानी शुरुआत के तीन दिन में ही हिंदी वर्जन में इस फिल्म ने 200.7 करोड़ रुपये कमा लिए. इसी के साथ अल्लू अर्जुन ने बॉलीवुड के तमाम हीरो और फिल्मों को पीछे छोड़ दिया. चलिए अब ये जानते हैं कि राम गोपाल वर्मा ने क्या लिखा है.
राम गोपाल वर्मा ने बॉलीवुड पर क्या कहा?
राम गोपाल ने X पर एक पोस्ट किया और लिखा, “बॉलीवुड के इतिहास में हिंदी की सबसे बड़ी फिल्म ‘पुष्पा 2’ है, जिसे तेलुगु से हिंदी में डब किया गया है. बॉलीवुड के इतिहास में सबसे बड़ा हिंदी फिल्म एक्टर, एक तेलुगु एक्टर है, जो हिंदी नहीं बोल सकता. तो इसलिए अब ये पैन इंडिया नहीं रहा बल्कि तेलुगु इंडिया हो गया है.”
The BIGGEST HINDI FILM ever in HISTORY of BOLLYWOOD is a DUBBED TELUGU FILM #Pushpa2
The BIGGEST HINDI FILM ACTOR in HISTORY of BOLLYWOOD is a TELUGU ACTOR @alluarjun who CANT SPEAK HINDI
So its not PAN INDIA anymore , but it is TELUGU INDIA
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) December 8, 2024
अल्लू अर्जुन ने शाहरुख खान को पीछे छोड़ा
बहरहाल, इससे पहले हिंदी की सबसे बड़ी फिल्म शाहरुख खान की ‘जवान’ थी. इस फिल्म ने पहले दिन 65.5 करोड़, दूसरे दिन 46.23 करोड़ और तीसरे दिन 68. 72 करोड़ का कलेक्शन किया था. यानी शुरुआती तीन दिनों में फिल्म ने 180.45 करोड़ अपने नाम कर लिए थे. लेकिन अब अल्लू अर्जुन ने शाहरुख खान को भी पीछे छोड़ दिया है.
Source link