खबर फिली – बॉलीवुड का वो सुपरस्टार, जो हीरोइन के बदले आग में कूद गया – #iNA @INA
फिल्मी दुनिया में जब कोई कुछ बनने का इरादा लेकर आता है, तो फिर वो ये नहीं देखता है कि उसे कौन सा किरदार मिल रहा है या फिर कौन सा काम मिल रहा है. आगे बढ़ने के लिए उनको जो मिल जाता है वो करने के लिए तैयार हो जाते हैं. हमारी आज की ये स्टोरी भी एक ऐसे सुपरस्टार पर है, जिन्होंने अपने स्ट्रगल के दौर में हीरोइन का बॉडी डबल बनना तक स्वीकार कर लिया था. चलिए जानते हैं आखिर वो कौन हैं.
बहुत छोटे स्तर से करियर की शुरुआत करने वाले इस स्टार का नाम है जंपिंग जैक यानी जितेन्द्र. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में भले ही काफी छोटे-छोटे रोल किए, लेकिन बाद में इतनी बेहतरीन फिल्में दीं कि इंडस्ट्री के सुपरस्टार बन गए और लोगों के दिलों पर राज किया.
इतनी गरीबी में काटा बचपन
रवि कपूर उर्फ जितेन्द्र एक पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखते हैं. जितेन्द्र के पिता अमरनाथ फिल्मों के सेट पर ज्वैलरी बेचने का काम करते थे. जितेन्द्र का परिवार करीब 20 साल तक गोरेगांव के एक चॉल में रहता था. कहते हैं कि उस दौर में गरीबी का आलम ये था जब जितेन्द्र के घर में पंखा लगा तो चॉल के सभी लोग देखने आए थे. जितेन्द्र की पढ़ाई-लिखाई मुंबई से हुई है. राजेश खन्ना उनके क्लासमेट हुआ करते थे.
View this post on Instagram
ऐसे मिला पहला रोल
जितेन्द्र को एक्टिंग का शौक था, लेकिन उनको फिल्मों में काम करने का खयाल तब आया जब वो सेट पर ज्वैलरी देने जाते थे. जितेन्द्र ने अपने इंटरव्यू में खुद इस बात का खुलासा किया था कि वो वी. शांताराम के बड़े फैन थे और उनसे मिलना चाहते थे. एकबार उनको पता चला कि वी. शांताराम ऑडिशन ले रहे हैं. तो जितेन्द्र दोस्त राजेश खन्ना से एक्टिंग के कुछ गुर सीखकर सेट पर पहुंच गए. वहां पहुंचे तो पता चला कि एक्ट्रेस की बॉडी डबल के लिए ऑडिशन हो रहे हैं. जितेन्द्र उसमें फिट हो गए और वी शांताराम ने उनको फिल्म ‘नवरंग’ में ले लिया.
जब बॉडी डबल बनकर आग में कूदे जितेन्द्र
नवरंग फिल्म में एक्ट्रेस संध्या लीड रोल में थीं. इस फिल्म में एक सीन करना था, जिसमें हीरोइन को आग में कूदना था, इसके लिए कोई लड़की तैयार नहीं थी. तब जितेन्द्र ने संध्या का बॉडी डबल बनकर आग में कूदने वाला सीन किया. जितेन्द्र ने कपिल शर्मा के शो पर खुद इस बात का खुलासा किया था कि उन्होंने संध्या के बॉडी डबल का किरदार निभाया था.
Source link