खबर फिली – 6 साल में बनी वो फिल्म, जिसने राज कपूर को कर्ज में डुबोया, फिर साबित हुई कल्ट क्लासिक – #iNA @INA

हिंदी सिनेमा के शोमैन कहे जाने वाले राज कपूर ने एक ऐसी फिल्म बनाई थी, जिसने इंडियन सिनेमा के इतिहास में नाम दर्ज कर लिया. ऐसा कई वजहों से हुआ और राज कपूर ने इस फिल्म को बनाने में बहुत कुछ दांव पर लगा दिया था, लेकिन फिर भी उन्हें बहुत घाटा हुआ. आखिरकार ये फिल्म बाद में कल्ट क्लासिक बनी, लेकिन उस समय इस फिल्म ने राज कपूर को कर्ज में डुबो दिया था और उस फिल्म का नाम है ‘मेरा नाम जोकर’.

1970 में रिलीज हुई फिल्म मेरा नाम जोकर एकलौती ऐसी फिल्म है, जिसमें दो बार इंटरवल होता है. इसी के साथ फिल्म 4 घंटे लंबी है, इसमें कई सितारों का जमावड़ा देखने को मिला जो उस दौर की फिल्मों में शायद ही देखने को मिलता था. फिल्म को बनाने में इतनी मेहनत हुई, फिल्म ने कमाई भी की थी, लेकिन राज कपूर को इतना बड़ा घाटा कैसे हुआ था?

6 साल में बनकर तैयार हुई थी ‘मेरा नाम जोकर’

मीडिया रिपोर्ट्स में फिल्म मेरा नाम जोकर से जुड़े लोगों ने बताया कि राज कपूर एक ऐसी फिल्म बनाना चाहते थे, जिसकी भारतीय दर्शकों ने कल्पना भी नहीं की हो. राज कपूर ने फिल्म की कहानी लिखने, फिल्म की कास्ट सोचने और फिल्म को तैयार करने में लगभग 6 साल लगा दिए. फिल्म में उस दौर के बड़े एक्टर्स मनोज कुमार, धर्मेंद्र, दारा सिंह जैसे स्टार्स नजर आए. उनकी डेट्स लेने में भी कभी-कभी समय लग जाया करता था.

Mera Naam Joker Interesting Facts

‘मेरा नाम जोकर’ (1970)

राज कपूर ने गिरवी रख दिया था घर

राज कपूर ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘मेरा नाम जोकर’ बनाने के लिए सबकुछ दांव पर लगा दिया था. ऐसा कहा जाता है कि उनकी टीम के लोग उन्हें इसके लिए समझाते थे, लेकिन वो किसी की नहीं सुनते थे. उनका कहना था कि दशकों या सदी में ऐसी फिल्में बनाई जाती हैं. राज कपूर को कहीं ना कहीं विश्वास था कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर जाएगी. इस वजह से उन्होंने अपनी कुछ प्रॉपर्टी बेची तो अपना घर तक गिरवी रख दिया था. जब फिल्म आई और फ्लॉप हुई तो राज कपूर सदमें में आ गए थे.

क्यों फ्लॉप हुई थी ‘मेरा नाम जोकर’?

राज कपूर की फिल्म मेरा नाम जोकर के फ्लॉप होने की कई वजह बताई जाती हैं. लेकिन मुख्य रूप से जो चर्चा में है उसमें बताया गया कि ये फिल्म 1970 के दौर के हिसाब से बहुत आगे की थी. इसमें कई बोल्ड सीन दिखाए गए, यहां तक सिमी गरेवाल के कुछ आपत्तिजनक सीन भी दिखाए गए जो दर्शकों को पसंद नहीं आए. उन सीन्स की उस समय काफी आलोचनाएं भी हुई थीं. दूसरा कारण फ्लॉप होने का इसका 4 घंटे 15 मिनट का होना था, जो बहुत लंबी फिल्म थी.

Bobb (1973)

‘बॉबी’ (1973)

‘बॉबी’ ने उतारा था ‘मेरा नाम जोकर’ का कर्ज

मेरा नाम जोकर (1970) रिलीज के बाद जब फ्लॉप हुई तो राज कपूर सदमे में थे. उन्होंने खुद को लगभग 1 साल आइसोलेट कर लिया था और सबसे मिलना-जुलना छोड़ दिया था. इसके बाद राज कपूर ‘बॉबी’ का आइडिया लेकर आए और इसमें उन्होंने अपने दूसरे बेटे ऋषि कपूर को लॉन्च किया.

ऋषि कपूर नया चेहरा थे, इसलिए इनके अपोजिट दूसरा नया चेहरा डिंपल कपाड़िया को लिया गया. 1973 में फिल्म बॉबी आई जिसने बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी. Sacnilk के मुताबिक, फिल्म बॉबी को 1.20 करोड़ में बनाया गया था और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने वर्ल्डवाइड 29 करोड़ का कलेक्शन किया था.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News