खबर फिली – ये हैं बॉलीवुड के वो 5 Outsiders… जिनकी फैमिली तो फिल्मी है लेकिन नहीं लगता Nepo Kid का टैग – #iNA @INA

बॉलीवुड में Nepotism VS Outsiders वाली बहस बरसों से चलती आ रही है. ये एक ऐसी चीज है जो शायद हमेशा ही चलती रहेगी. यहां पर कई ऐसे सेलेब्स हैं जो नेपोटिज्म को बॉलीवुड को सबसे बड़ी प्रॉब्लम के तौर पर देखते हैं, वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें ये बहस बेकार की लगती है. इसके पीछे हर किसी के अपने तर्क मौजूद हैं, लेकिन इस बात से किनारा नहीं किया जा सकता कि नेपोटिस्म के बावजूद इंडस्ट्री को कुछ ऐसे सितारे मिले हैं जिन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई और अपने टैलेंट के दम पर राज कर रहे हैं. वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिनकी फैमिली फिल्मी रही है या फिर किसी ना किसी तरीके से वो इस इंडस्ट्री का हिस्सा रहे हैं, लेकिन उनके ऊपर कभी भी नेपो किड होने का ये टैग नहीं लगा. आज हम आपको कुछ ऐसे ही सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं.

हमारी इस लिस्ट में ऐसे कई नाम हैं जिनके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. ये ऐसे लोग हैं जिन्हें आउटसाइ़डर्स की तरह पोट्रे किया जाता है, लेकिन असल में उनकी फैमिली किसी ना किसी तरीके से बॉलीवुड से लिंक रखती हैं, हालांकि, इन सभी सेलेब्स ने अपने दम पर इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई है.

रणवीर सिंह

Ranveer Singh Daughter

जी हां रणवीर सिंह पूरी तरह से आउटसाइडर नहीं हैं. रणवीर ने साल 2010 की फिल्म बैंड बाजा बारात से अपना ड्रीम डेब्यू किया था. वो आज के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं. रणवीर के बारे में ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि वो एक्ट्रेस सोनम कपूर के फर्स्ट कजन हैं. रणवीर सिंह के दादा सुंदर सिंह भगवानी, सोनम कपूर की मां सुनीता कपूर के पिता के भाई थे, ऐसे में णवीर सिंह की मां अंजू भवनानी और सोनम कपूर की मां सुनीता कपूर चचेरी बहनें हैं.

कियारा आडवाणी

Kiara Advani Got Trolled

साल 2014 में आई थ्रिलर फिल्म ‘फगली’ से अपने करियर की शुरूआत करने वाली एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. ‘भूल भुलैया’ और ‘कबीर सिंह’ जैसी फिल्मों से कियारा आज हर घर में जानें जाना वाला नाम बन चुकी हैं. बहुत कम लोग इस बात से वाकिफ हैं कि कियारा का असली नाम आलिया है, साथ ही वो एक्ट्रेस जूही चावला से एक बहुत क्लोस बॉन्ड शेयर करती हैं. जूही, कियारा के पिता जगदीप आडवाणी की बचपन की दोस्त हैं.

विकी कौशल

Sharman Joshi (1)

साल 2015 में आई क्लट क्लासिक फिल्म ‘मसान’ से अपनी काबिलियत साबित करने वाले एक्टर विकी कौशल को हर कोई उनकी शानदार एक्टिंग के लिए जानता है. उन्होंने अपने करियर में कई कमाल की फिल्में की हैं जो किसी भी एक्टर के लिए मुश्किल हैं. विकी के पिता श्याम कौशल फिल्म इंडस्ट्री के एक जाने-माने स्टंटमैन हैं. उन्हें हर कोई जानता है. हालांकि, विकी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता ने कहा था कि वो एक पिता की तरह इस सफर में साथ देंगे ना की एक स्टंटमैन की तरह.

अदिति राव हैदरी

Aditi Rao Gaydari In Floral Suit

नेटफ्लिक्स की सीरीज हीरामंडी में बिब्बोजान का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने अभिषेक बच्चन और सोनम कपूर की फिल्म दिल्ली 6 से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में एक से बढ़कर एक रोल पुल ऑफ किए हैं. उन्हें बॉलीवुड में एक आउटसाइडर के तौर पर देखा जाता है, लेकिन असल में वो आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव की ममेरी बहन हैं.

शरमन जोशी

Sharman Joshi

गोलमाला और ढ़ोल जैसी जैसी सुपरहिट फिल्मों में शरमन के किरदार को कई भूल नहीं सकता. शरमन ने अपने करियर में काफी अलग-अलग किस्म के रोल्स किए हैं. शरमन को दिवंगत पिता अर्विंद जोशी भी उन्हीं की तरह एक बड़े केरेक्टर आर्टिस्ट थे. इसके अलावा, अरविंद जोशी अपने समय के मशहूर खलनायक प्रेम चोपड़ा के समधी थे. शरमन की शादी प्रेम चोपड़ा की बेटी प्रेरणा से हुई है. अरविंद जोशी ने हिंदी फिल्मों शोले और इत्तेफाक आदि में भी काम किया था.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News