खबर फिली – गोविंदा की वो 10 अधूरी फिल्में, जो बन जातीं, तो रिकॉर्ड तोड़ने में शाहरुख-सलमान खान के पसीने छूट जाते! – #iNA @INA

बॉलीवुड के ‘चीची’ गोविंदा बेशक लंबे वक्त से फिल्मों से दूर हैं. पर जो काम उन्होंने अपने अभिनय से किया है, वो करना हर किसी के बस की बात नहीं है. अपने शानदार डांसिंग स्टाइल और परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों के दिलों पर राज करते रहे हैं. जल्द ही वो वापसी भी करने वाले हैं. कुछ वक्त पहले ही उन्होंने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में अपनी तीन फिल्मों का ऐलान किया था. पर आज हम आपको उन 10 फिल्मों के बारे में बताएंगे, जो डिब्बाबंद नहीं होतीं, तो इतने रिकॉर्ड बनते कि तोड़ने मुश्किल हो जाते.

गोविंदा की देर से आने की आदत के चलते उनके हाथ से कई बड़ी फिल्में निकल गईं. पर करियर में कई सारी ऐसी फिल्में रही हैं, जो कभी बन ही नहीं पाईं. आइए उनके बारे में आपको बताते हैं.

गोविंदा की ये 10 फिल्म रह गईं अधूरी

1. साल 1987 में गोविंदा की एक फिल्म पर काम शुरू हुआ था. रंगलोक फिल्म्स की इस पिक्चर का टाइटल तब तक कंफर्म नहीं हुआ था. इसमें गोविंदा के अलावा मिथुन चक्रवर्ती भी नजर आने वाले थे. फिल्म को रामराज नाहटा प्रोड्यूस कर रहे थे. वहीं मेहुल कुमार डायरेक्ट कर रहे थे. पर ये डिब्बाबंद हो गई.

2. फिर कुछ साल बाद यानी 1986 में गोविंदा को एक और फिल्म मिली. S.M.S प्रोडक्शंस की अनटाइटल्ड फिल्म में गोविंदा ने काम किया. इस पिक्चर को शंकरलाल बी.पंचर्या ने प्रोड्यूस किया था और प्रयाग राज इसके डायरेक्टर थे. पर फिल्म बंद हो गई.

3. 1998 में भी गोविंदा के साथ एक बार फिर ऐसा ही हुआ. जब मुकुल आनंद ‘ऑस्कर’ नाम की एक फिल्म पर काम कर रहे थे. इस पिक्चर में गोविंदा एक बॉलीवुड एक्ट्रेस बनने वाले थे, जो फिल्म में हॉलीवुड जाती है. काफी मेहनत के बाद वो वहां जाकर ऑस्कर जीतती है. पर मुकुल की मौत के बाद फिल्म डिब्बाबंद हो गई.

4. 1990 में गोविंदा ने एक फिल्म में काम करना शुरू किया. ‘तांडव’ में गोविंदा डबल रोल में दिखने वाले थे. इस फिल्म में उनके अलावा जीतेंद्र, जया प्रधा, अमृता सिंह काम कर रहे थे. पर बाद में गोविंदा फिल्म से बाहर हो गए. गोविंदा की जगह फिल्म में नीतीश भारद्वाज ने ली थी.

5. ‘फैसला’ नाम की फिल्म के लिए गोविंदा को अप्रोच किया गया था. इसमें उनके साथ विनोद खन्ना, डिंपल कपाड़िया, संजय दत्त, अनीता राज, आदित्य पंचोली समेत एक लंबी चौड़ी स्टार कास्ट थी. इस फिल्म को दूसरी स्क्रिप्ट के साथ शुरू करने के लिए तब रोक दिया गया था, पर दोबारा बन नहीं पाई.

6. साल 1987 में गोविंदा ने एक और फिल्म में काम किया. नाम था- ‘मेरे पास मां हैं’. इसमें गोविंदा के साथ नीलम, अनुपम खेर, गुलशन ग्रोवर, कादर खान ने काम किया था. पर फिल्म बनने से पहले ही बंद हो गई.

7. ‘कुर्बानी की कीमत’ नाम की एक फिल्म में गोविंदा ने काम किया था. इस फिल्म में शत्रुघ्न सिन्हा, डिंपल कपाड़िया, सोनम, कादर खान भी थे. पर फिल्म बन ही नहीं पाई थी.

8. वहीं साल 1991 में गोविंदा की एक और फिल्म बंद हो गई थी- शोबिज. इसमें उनके साथ संजय दत्त, मिथुन चक्रवर्ती, गोविंदा, अमृता सिंह, डिंपल कपाड़िया भी थे. फिल्म को महेश भट्ट डायरेक्ट कर रहे थे. पर कुछ कारणों के चलते बंद हो गई.

9. 1986 में गोविंदा ने ‘रामा ओ रामा साइन’ की थी. इस दौरान कई सारी और भी फिल्में साइन करी थी. ऐसे में गोविंदा डेट्स मांगने पर बहाने बनाते रहते थे. परेशान होकर उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया था. उनकी जगह फिल्म में किसी और को लीड हीरो का रोल मिल गया था.

10. 2007 में ‘पड़ोसन’ का रीमेक बनाने की भी प्लानिंग शुरू हुई थी. फिल्म में किशोर कुमार के रोल में संजय दत्त, तो रितेश देशमुख को सुनील दत्त का रोल ऑफर हुआ था. वहीं, महमूद के किरदार के लिए गोविंदा को चुना गया. इस फिल्म का नीरज वोहरा डायरेक्शन करने वाले थे, पर यह प्रोजेक्ट कभी शुरू ही नहीं हो पाया.


Source link

Show More
Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science