खबर फिली – 35 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाने वाली वो तीन फिल्में, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले थे – #iNA @INA

एक साल में कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होती हैं, लेकिन सभी हिट नहीं होतीं. पर कभी-कभी ऐसा जैकपॉट हाथ लगता है कि एक से ज्यादा फिल्में भी हिट हो जाती हैं. 1989 में भी कई फिल्में रिलीज हुई थीं, लेकिन उनमें से तीन फिल्में ऐसी आईं जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा गईं. इन तीनों फिल्मों ने न सिर्फ अच्छी कमाई की, बल्कि इसके गाने, किरदार सबकुछ यादगार बन गए.

1989 में रिलीज हुईं तीन ब्लॉकबस्टर फिल्मों के नाम ‘चांदनी’, ‘राम लखन’ और ‘मैंने प्यार किया है’. इन तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था और सभी ने हिंदी सिनेमा में एक रिकॉर्ड दर्ज किया.

35 साल पहले आईं इन तीन फिल्मों ने कर दिया था कमाल

1989 में सलमान खान और भाग्यश्री की फिल्म मैंने प्यार किया, श्रीदेवी और ऋषि कपूर की फिल्म चांदनी, वहीं अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, डिंपल कपाड़िया, माधुरी दीक्षित की फिल्म राम लखन आई. इन तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की थी. इन फिल्मों की डिटेल्स हर फैंस को जानना चाहिए.

Ram Lakhan

‘राम लखन’ में राखी गुलजार, जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर

‘राम लखन’

27 जनवरी 1989 को रिलीज हुई फिल्म राम लखन में जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर लीड रोल में थे. इनकी लीड एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया और माधुरी दीक्षित थीं. फिल्म के गाने ‘माई नेम इज लखन’ और ‘तेरा नाम लिया’ आइकॉनिक बने. सुभाष घई के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी लोगों को पसंद आई थी. Sacnilk के मुताबिक, फिल्म राम लखन का बजट 3.50 करोड़ था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 15.05 करोड़ का कलेक्शन किया था.

Chandni

‘चांदनी’ में ऋषि कपूर और श्रीदेवी

‘चांदनी’

14 सितंबर 1989 को रिलीज हुई फिल्म चांदनी का निर्देशन यश चोपड़ा ने किया था. फिल्म में ऋषि कपूर, श्रीदेवी और विनोद खन्ना अहम किरदारों में नजर आए थे. फिल्म के गाने ‘मेरे हाथों में’, ‘चांदनी ओ मेरी चांदनी’, ‘मैं ससुराल नहीं जाऊंगी’ सुपरहिट रहे. Sacnilk के अनुसार, फिल्म चांदनी का बजट 1.50 करोड़ था जबकि बॉक्स ऑफिस पर 6.80 करोड़ का कलेक्शन किया था.

Maine Pyar Kiya

‘मैंने प्यार किया’ में सलमान खान और भाग्यश्री

‘मैंने प्यार किया’

29 दिसंबर 1989 को फिल्म मैंने प्यार किया रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन सूरज बड़जात्या ने किया था. इस फिल्म से भाग्यश्री ने डेब्यू किया था और ये सलमान खान की लीड एक्टर के तौर पर ये पहली फिल्म थी. इसकी कहानी तो पसंद की ही गई साथ में ‘आजा शाम होने आई’, ‘कबूतर जा जा’, ‘मैं लड़का हूं’ और ‘दिल दीवाना’ जैसे गानों ने धमाल मचा दिया. Sacnilk के मुताबिक, फिल्म मैंने प्यार किया का बजट 4 करोड़ था, जबकि फिल्म ने 27.50 करोड़ का कलेक्शन किया था.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News