खबर फिली – बॉलीवुड की पहली फिल्म, जिसने कमाए थे 1 करोड़, 3 सालों तक थिएटर्स में लगी रही थी – #iNA @INA
हिंदी सिनेमा को लेकर कई ऐसे किस्से हैं, जिन्हें सिनेमा प्रेमी जानना चाहते हैं. आज के समय फिल्मों की सफलता उसकी कमाई से आंकी जाती है. फिल्म ने अगर 500 करोड़ या 1000 करोड़ की कमाई की तो उस फिल्म के चर्चे होने लगते हैं. एक दौर था जब एक फिल्म तीन साल थिएटर्स में लगी रही तब जाकर 1 करोड़ की कमाई कर पाई थी और हिंदी सिनेमा में इतिहास रच गया था.
हम जिस फिल्म की बात कर रहे उसका नाम ‘किस्मत’ है और ये 1943 में रिलीज हुई थी. फिल्म में बतौर लीड एक्टर अशोक कुमार नजर आए थे और उनके अपोजिट मुमताज शांति दिखी थीं. कम बजट में बनी इस फिल्म ने जबरदस्त बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था.
1 करोड़ कमाने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म
9 जनवरी 1943 को रिलीज हुई फिल्म किस्मत को बॉम्बे टॉकीज बैनर तले बनाया गया था. फिल्म का निर्देशन ग्यान मुखर्जी ने किया था. वहीं फिल्म को एस मुखर्जी ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म में अनिल बिस्वास का म्यूजिक था.
इनके अलावा फिल्म में कानु रॉय, महमूद, वीएच देसाई जैसे कलाकार भी नजर आए थे. इसी फिल्म से दिग्गज अभिनेता महमूद ने डेब्यू भी किया था. Sacnilk के मुताबिक, फिल्म किस्मत का बजट 5 लाख के आस-पास था. जबकि भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 2 करोड़ का कलेक्शन किया था. एक करोड़ के आंकड़े को पार करने वाली ये भारतीय सिनेमा की पहली फिल्म है.
किस ओटीटी पर देख सकते हैं ‘किस्मत’?
फिल्म किस्मत प्राइम वीडियो पर सबस्क्रिब्शन के साथ देख सकते हैं. इसके अलावा आप ये फिल्म यूट्यूब पर भी देख सकते हैं. फिल्म में एक ठग शेखर (अशोक कुमार) की कहानी को दिखाया गया है, जो अकेला होता है और पैसा कमाने के लिए कुछ भी करता है. इसी ठगी के लिए वो अलग-अलग जगह जाता है, लेकिन जब उसकी मुलाकात रानी (मुमताज शांति) से होती है तो उसकी लाइफ बदल जाती है. ये फिल्म हिंदी सिनेमा की पहली ब्लॉकबस्टर मानी जाती है.
बदल गई थी अशोक कुमार की इमेज
अशोक कुमार ने 1936 में आई फिल्म ‘जीवन नैया’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. कुछ सालों में अशोक कुमार ने कई हिट फिल्में दीं और जब 1943 में फिल्म ‘किस्मत’ आई और ब्लॉकबस्टर हुई, उसके बाद अशोक कुमार सुपरस्टार बन गए. अशोक कुमार के नाम पर लोग फिल्म देखने जाया करते थे. बाद में वो बतौर डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और सिंगर भी इंडस्ट्री में छाए रहे. अशोक कुमार ने कई दशक इंडस्ट्री में काम किया और 10 दिसंबर 2001 को उनका निधन हो गया था.
Source link