खबर फिली – कब और कहां रिलीज होगी हनी सिंह पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म? यहां जानें – #iNA @INA
साल 2023 में ‘यो यो हनी सिंह फेमस’ के नाम से रैपर हनी सिंह ने अपनी लाइफ के ऊपर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म अनाउंस की थी. उस ऐलान ने उनके तमाम फैन्स को एक्साइटेड कर दिया था, क्योंकि इस डॉक्यूमेंट्री में उनकी जिंदगी के कई पहलुओं को शामिल किया गया है. लेकिन तब ये नहीं बताया गया था कि ये फिल्म आखिर रिलीज कब होगी. हालांकि, अब रिलीज डेट से भी पर्दा उठ गया है.
इस फिल्म की रिलीज डेट सामने आई गई है. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए रिलीज डेट की जानकारी दी है. ये डॉक्यूमेंट्री 20 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.
‘इंडियन म्यूजिक को बदल दिया’
नेटफ्लिक्स ने जो पोस्ट शेयर किया है, उसमें हनी सिंह माइक्रोफोन के सामने खड़े नजर आ रहे हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म ने कैप्शन में लिखा, “आप नाम जानते हैं, लेकिन उसकी कहानी नहीं. एक दिग्गज के उदय की कहानी के गवाह बनिए, जिसने इंडियन म्यूजिक को हमेशा के लिए बदल दिया.”
View this post on Instagram
इस डॉक्यूमेंट्री को मोजेज सिंह ने डायरेक्ट किया है और गुनीत मोंगा इसकी प्रोड्यूसर हैं. गुनीत मोंगा वही हैं, जो शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म द एलीफेंट व्हिस्पर्स के लिए ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुकी हैं. वो साल 2022 में रिलीज हुई इस फिल्म की प्रोड्यूसर हैं. अब देखना होगा कि हनी सिंह के ऊपर बनी डॉक्यूमेंट्री कैसा कमाल दिखाती है.
हनी सिंह ने कब शुरू किया था अपना करियर?
हनी सिंह रैप की दुनिया का एक बड़ा नाम हैं. उन्होंने अपनी जिंदगी में अच्छे बुरे हर तरह के दौर देखे हैं, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और अपनी आवाज से लोगों के दिलों पर राज करते हैं. हनी ने पंजाबी और हिंदी के साथ-साथ गुजराती और तमिल में भी गाने गाए हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2005 में की थी. ‘पेशी’ के नाम से उनका पहला पंजाबी म्यूजिक एल्बम आया था. उन्होंने हिंदी इंडस्ट्री में अपना सफर साल 2011 में शुरू किया था. ‘शकल पे मत जा’ के नाम से वो गाना लाए थे, जिसे लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था.
Source link