खबर फिली – दर्शकों को हंसाते-हंसाते, जब विलन बन गया ये एक्टर, फिल्म ने की थी 4 गुना कमाई – #iNA @INA
बॉलीवुड के कई सारे ऐसे सितारें हैं, जो कि किसी भी रोल में खुद को बखूबी ढाल लेते हैं. चाहें वो कॉमेडी रोल हो या सीरियस हर रोल में एकदम परफेक्ट बैठते हैं, ऐसे स्टार में रितेश देशमुख का नाम शामिल है. उन्होंने कई सारी फिल्मों में ऐसे किरदार निभाए हैं, जो कि एक अलग लेवल पर रहे हैं. रितेश ने साल 2003 में अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी, हालांकि उस वक्त उन्हें काफी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा.
17 दिसंबर को रितेश देशमुख अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं, ऐसे मौके पर उनके अभी तक के शानदार करियर पर बात करना लाजमी है. रितेश ने हिंदी सिनेमा में ही नहीं बल्कि मराठी सिनेमा में भी अपनी वर्सेटाइल एक्टिंग के जरिए लोगों का दिल जीता है. हालांकि, वो एक्टिंग में आने से पहले एक आर्किटेक्ट बनना चाहते थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. शुरुआती दौर रितेश के लिए बहुत मुश्किलों भरा था, क्योंकि वो एक राजनीतिक फैमली से आते हैं.
राजनीतिक फैमिली से है ताल्लुक
रितेश देशमुख के पिता दिवंगत विलासराव देशमुख महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री थे. राजनीतिक फैमली से होने की वजह पर उनकी एक्टिंग करियर पर काफी प्रेशर था. साल 2003 में उन्होंने ‘तुझे मेरी कसम’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. हालांकि, कुछ वक्त बाद ही उनकी बेहतरीन एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया. उन्होंने ‘मस्ती’, ‘क्या कूल हैं हम’, ‘मालामाल वीकली’, ‘हे बेबी’, ‘हाउसफुल’ जैसी कई फिल्मों में काम कर अपनी खास पहचान बनाई है.
साइको किलर का किया रोल
लोग उनकी एक्टिंग को देखकर तब हैरान हो गए, जब उन्होंने बड़े पर्दे पर विलन का किरदार निभाया था. रितेश को अक्सर ही कॉमेडी रोल में देखा जाता है, लेकिन साल 2004 में जब एक था विलन रिलीज हुई, तो लोग उनकी एक्टिंग की सराहना करते नहीं थक रहे थे. सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर स्टारर इस फिल्म में रितेश साइको किलर के किरदार में थे, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बजट से 4 गुना ज्यादा की कमाई की थी.
Source link