खबर फिली – कब हुआ भोजपुरी सिनेमा का जन्म? इस स्टार ने बनाई थी पहली फिल्म, जो बॉक्स ऑफिस पर कर गई कमाल – #iNA @INA

भोजपुरी सिनेमा का नाम जब भी लिया जाता है तो खेसारी लाल यादव, निरहुआ, पवन सिंह, आम्रपाली दुबे, अक्षरा सिंह या काजल राघवानी जैसे नाम जहन में सबसे पहले आते हैं, लेकिन असल में ये सभी सितारे भोजपुरी सिनेमा शुरू होने के काफी साल बाद आए. भोजपुरी सिनेमा का जन्म कब हुआ, इस इंडस्ट्री में पहली फिल्म कब और क्यों बनी? ये सभी सवाल अक्सर लोगों के मन में आते होंगे और इसके पीछे एक दिलचस्प किस्सा भी है.

अगर आपको भोजपुरी फिल्में देखना और गाने सुनना पसंद है तो इसका इतिहास भी जानना चाहिए. क्योंकि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के शुरू होने का एक दिलचस्प किस्सा है, जिसे हर भोजपुरी फैंस को पता होना चाहिए. अगर आपसे कहें कि भोजपुरी सिनेमा शुरू होने के पीछे डॉ राजेंद्र प्रसाद का हाथ था तो?

कब हुई थी भोजपुरी सिनेमा की शुरुआत?

60 के दशक का ये किस्सा है जब आजाद भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के मन में भोजपुरी फिल्मों का ख्याल आया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार के रहने वाले राजेंद्र प्रसाद हिंदी फिल्मों को देखते हुए अक्सर सोचते थे कि उनकी भाषा में भी फिल्में बननी चाहिए. उन्होंने इसका जिक्र उस दौर के मशहूर बॉलीवुड एक्टर नजीर हुसैन से किया था.

नजीर यूपी और बिहार के बीच पड़ने वाले शहर गाजीपुर के रहने वाले थे, इसलिए राजेंद्र प्रसाद ने उनसे इसका जिक्र किया. नजीर हुसैन ने इस बारे में बिमल रॉय से बात की, जिन्होंने ‘दो बिघा जमीन’ की कहानी लिखी थी. दोनों ने राजेंद्र प्रसाद से मुलाकात की और फिर इसपर काम करना शुरू किया.

कब रिलीज हुई थी ‘गंगा मैया तोहे पियरी चढ़इबो’?

फिल्म की कहानी बिमल रॉय ने लिखी और टाइटल दिया ‘गंगा मैया तोहे पियरी चढइबो’. 22 फरवरी 1963 को फिल्म गंगा मैया तोहे पियरी चढ़ाइबो पटना में रिलीज की गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म की रिलीज के समय डॉ राजेंद्र प्रसाद पटना में ही मौजूद थे क्योंकि उन्हें कुछ हेल्थ इश्यू थे.

इत्तेफाक की बात ये है कि 28 फरवरी 1963 को ही राजेंद्र प्रसाद को हार्ट अटैक आया और उनका निधन हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म गंगा मैया तोहे पियरी चढ़इबो का बजट 5 लाख रुपए था और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 75 लाख का कलेक्शन किया था.

भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर सितारे

भोजपुरी सिनेमा की पहली रंगीन फिल्म दंगल थी जो 1971 में आई थी. फिल्म सुपरहिट हुई और फिर धीरे-धीरे भोजपुरी सिनेमा यूपी, बिहार और नेपाल में छाने लगा. आज के दौर में मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेश लाल यादव, खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, आम्रपाली दुबे, अक्षरा सिंह, काजल राघवानी समेत कई सितारे भोजपुरी सिनेमा की पहचान बन चुके हैं. अब भोजपुरी सिनेमा के गाने लगभग पूरे देश में पसंद किए जाते हैं.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science