खबर फिली – जहां बसती थीं राज कपूर की यादें, उसे परिवार ने किसको और कितने में बेचा? – #iNA @INA

आरके बंगला और आरके स्टूडियो दोनों राज कपूर के दिल के बहुत करीब थे. मुंबई के चेंबूर में जब आरके स्टूडियो का काम चल रहा था तब यानी साल 1946 में राज कपूर ने उसी इलाके में बंगला खरीदा. वो बंगला ‘राज कपूर का बंगला’ के नाम से मशहूर था. इस बंगले में राज कपूर अपने परिवार के साथ शिफ्ट हो गए थे. बंगले के पास आरके स्टूडियो बन रहा था. साल 1048 में आरके स्टूडियो का उद्घाटन समारोह हुआ. ‘आग’ इस स्टूडियो में फिल्माई गई पहली फिल्म थी.

चेंबूर का बंगला और आरके स्टूडियो के अलावा राज कपूर का पाली हिल में एक पुश्तैनी बंगला भी था. इस बंगले को उन्होंने अपनी पत्नी का नाम दिया था. ‘कृष्णा राज बंगला’ नाम से ये बंगला मशहूर था. चलिए अब जानते हैं कि जिन प्रॉपर्टी को राज कपूर ने बड़े अरमानों ने बनाया, वो सब अब किसके पास है और वहां क्या हो रहा है.

कृष्णा राज बंगला

राज कपूर का कृष्णा राज बंगला साल 1980 में ऋषि कपूर और नीतू कपूर को मिला था. 2016 में ऋषि कपूर और नीतू कपूर ने इस बंगले को गिराकर 8 मंजिल की बिल्डिंग बनाने का फैसला लिया. हाल ही में नीतू कपूर, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इस नई बिल्डिंग में शिफ्ट हुए हैं. अब इस बिल्डिंग में नीतू कपूर और रणबीर-आलिया के साथ रिद्धिमा कपूर के लिए भी एक खास फ्लोर बनाया गया है.

आरके स्टूडियो और राज कपूर का बंगला

आरके स्टूडियो में आग लगने के बाद उस स्टूडियो को फिर से बनाना कपूर भाइयों को सही नहीं लगा. इस स्टूडियो से न ही कुछ प्रॉफिट हो रहा था, न ही आगे कोई फायदा होने की उम्मीद थी. इस प्रॉपर्टी को लेकर आगे की पीढ़ी में झगड़ा न हो इसलिए राज कपूर के पाचों बच्चों ने ये स्टूडियो बेचने का फैसला लिया. 2019 में ये प्रॉपर्टी ‘गोदरेज’ कंपनी ने खरीदी. आरके स्टूडियो खरीदने के 4 साल बाद यानी साल 2023 में इसी कंपनी ने राज कपूर का बंगला भी खरीदा.

बंगले से जुड़ी थीं कई यादें

आरके स्टूडियो की तरह राज कपूर के इस बंगले से भी कपूर परिवार की कई यादें जुड़ी थीं. रणधीर कपूर और बबीता, ऋषि कपूर और नीतू के साथ रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर और कृष्णा कपूर की शादी भी इसी बंगले में हुई थी. साल 2005 में ऋषि कपूर अपने पिता का ये बंगला बेचना चाहते थे, लेकिन उनकी मां कृष्णा इस बात के लिए राजी नहीं थीं. राजीव कपूर की मौत से पहले तक वो और रणधीर कपूर इसी बंगले में रहते थे. लेकिन उनके निधन के बाद रणधीर कपूर वहां से कहीं और शिफ्ट हो गए.

कितने में बेची प्रॉपर्टी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आरके बंगले के लिए कपूर परिवार को लगभग 100 करोड़ मिले तो आरके स्टूडियो के लिए उन्हें 180 से 200 करोड़ मिले. हालांकि इस बात को लेकर कभी गोदरेज या कपूर परिवार की तरफ से खुलासा नहीं किया गया.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News