खबर फिली – बॉबी देओल ‘एनिमल’ के दूसरे पार्ट का हिस्सा होंगे या नहीं? खुद दिया जवाब – #iNA @INA

2023 में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में आईं, जिनमें से एक ‘एनिमल’ भी थी. फिल्म ने 900 करोड़ से ज्यादा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. रणबीर कपूर के काम को खूब सराहा गया, लेकिन एक और शख्स था जिसने छोटा रोल किया, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चे उसके ही हुए. उस एक्टर का नाम बॉबी देओल है, जिन्होंने ‘एनिमल’ में विलेन का रोल प्ले किया था. इस फिल्म के बाद से बॉबी देओल को लॉर्ड बॉबी कहकर पुकारा जाने लगा.
फिल्म एनिमल की अपार सफलता के बाद डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने उसके सीक्वल ‘एनिमल पार्क’ को भी कंफर्म किया. इसमें भी रणबीर कपूर लीड रोल में नजर आएंगे. जब बॉबी देओल से ‘एनिमल पार्क’ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में पता नहीं है.
‘एनिमल पार्क’ को लेकर क्या बोले बॉबी देओल?
ईटाम्स के साथ बातचीत में जब बॉबी से एनिमल पार्क के बारे में पूछा गया तो इसपर उन्होंने कहा, “जब फिल्म की एनिवर्सरी सेलिब्रेट हुई तब मैंने संदीप से बोला लेकिन पता नहीं इसके सीक्वल के साथ क्या हो रहा है. मुझे यकीन है कि ये बनेगी, क्योंकि पब्लिक चाहती है. फिर भी ये कब तक बनकर तैयार होगी या मैं उसका हिस्सा हूं या नहीं ये बात मैं नहीं जानता.”
View this post on Instagram
बॉबी देओल ने आगे कहा, “मुझे इंडस्ट्री में आए 29 साल हो गए हैं, लेकिन एनिमल ने मुझे एक कॉन्फिडेंस दिया. लोगों का इतना प्यार मुझे पहले कभी नहीं मिला. एनिमल ने मेरी लाइफ बदल दी और मैं हमेशा शुक्रिया अदा मेकर्स का करूंगा जिन्होंने मुझे मौका दिया. अब मुझे आगे इसका हिस्सा बनाया जाए या नहीं कोई मलाल नहीं. फिर भी मैं चाहूंगा कि मैं उसका हिस्सा बनूं.”
बॉबी देओल का फिल्मी सफर
1995 में आई फिल्म बरसात से बॉबी देओल ने बॉलीवुड डेब्यू किया था. ये फिल्म सुपरहिट हुई थी और इसके गाने भी हिट थे. इसके बाद बॉबी ने ‘सोल्जर’, ‘अजनबी’, ‘दिल्लगी’, ‘हमराज’, ‘बादल’, ‘बिच्छू’, ‘क्रांति’, ‘यमला पगला दीवाना’ जैसी फिल्में की. बॉबी ने अपने अब तक के करियर में हिट से ज्यादा फ्लॉप फिल्में दीं. बॉबी का सफर ओटीटी पर जबरदस्त रहा. बॉबी ने ‘आश्रम’ जैसी पॉपुलर वेब सीरीज दी है.
Source link