खबर फिली – कौन बना 2024 का सबसे महंगा विलन? कहीं 600 करोड़, तो कहीं मेकर्स ने दांव पर लगाए 500 करोड़! – #iNA @INA
Table of Contents
बॉलीवुड हो या साउथ, इस साल दोनों ही इंडस्ट्री वालों ने बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसे पीटे. यूं तो ‘पुष्पा 2’ ने सभी पुराने रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया है. पर अभी कुछ और बड़ी फिल्में आने वाली हैं. खैर, इस साल हीरो से ज्यादा विलन्स ने जनता को इम्प्रेस किया है. ऐसी खलनायकी देखने को मिली कि सबकी बोलती बंद हो गई. कुछ एक्टर्स तो नए-नए विलन बने थे, जिनसे कुछ खास उम्मीदें नहीं थी. पर उन्होंने भी माहौल सेट कर दिया. जानिए 2024 का सबसे महंगा विलन कौन था?
कभी बॉबी देओल ने ‘उधिरन’ बनकर भौकाल काटा, तो कभी अर्जुन कपूर ‘डेंजर लंका’ बनकर छा गए. कौन है 2024 का सबसे महंगा विलन यह सवाल हर किसी के मन में होगा. दरअसल जिसको सबसे ज्यादा फीस मिली है, उसकी तो कहानी अधूरी रह गई. आइए समझाते हैं.
2024 का सबसे महंगा विलन कौन?
- फहाद फासिल: शुरुआत तो भंवर सिंह शेखावत से ही होनी चाहिए. ‘पुष्पा 2’ बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा रही है. तीन दिनों में ही हिंदी के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ डाले हैं. जितना अल्लू अर्जुन का परफॉर्मेंस हिट रहा, फहाद फासिल ने भी विलन बनकर बवाल मचा दिया. कॉमेडी, एक्शन और परफेक्ट विलेनगीरी का कॉम्बो देखकर लोगों ने खूब तारीफ की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के लिए फहाद फासिल को 8 करोड़ रुपये फीस मिली है.
- सैफ अली खान: यह नाम इस साल काफी लाइमलाइट में रहा. वजह है जूनियर एनटीआर की ‘देवरा’. यूं तो मेकर्स जैसी उम्मीद लगाए बैठे थे, वो मामला सेट नहीं हो पाया. लेकिन सैफ अली खान ने विलन बनकर अच्छे-अच्छों को फेल कर दिया. भैरा का किरदार निभाने के लिए उन्हें 12-13 करोड़ रुपये मिले हैं.
- अर्जुन कपूर: सच कहूं तो दिवाली पर ऐसे ही परफॉर्मेंस की जरूरत थी. रोहित शेट्टी ने अर्जुन कपूर को डेंजर लंका बनाकर एक बड़ा रिस्क लिया, पर वो सबकी उम्मीदों पर खरा उतरे. जो हीरो बनकर नहीं कर पा रहे थे, वो काम विलन बनकर किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने ‘सिंघम अगेन’ के लिए 6 करोड़ वसूले थे.
- पृथ्वीराज सुकुमारन: इस साल की शुरुआत में ही अक्षय कुमार की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ आई. फिल्म तो बुरी तरह पिट गई, पर पिक्चर बनाने में पानी की तरह पैसा बहाया गया था. मास्क मैन की दुश्मनी अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ पर बहुत भारी पड़ी. इस रोल के लिए पृथ्वीराज को 5 करोड़ रुपये मिले थे.
- बॉबी देओल: यूं तो इस विलन की बात शुरू में ही होनी चाहिए थी, पर ‘कंगूवा’ से उतना मामला सेट नहीं कर पाए हैं. खैर, जो भी कहे बॉबी देओल इस वक्त सबसे सस्ते विलन हैं, जो अगले साल कई बड़ी साउथ फिल्मों में दिखने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंगूवा के लिए उन्हें बस 5 करोड़ फीस मिली थी.
- आर माधवन: इस साल ‘शैतान’ बनकर खूब भौकाल काटा. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया है. अजय देवगन की इस फिल्म के लिए आर माधवन ने तगड़ी फीस ली है, जो 10 करोड़ रुपये बताई गई है. पर बावजूद इसके वो साल 2024 के सबसे महंगे विलन नहीं बन पाए हैं.
- कमल हासन: इस साल की पहली 1000 करोड़ी फिल्म थी- ‘कल्कि 2898 एडी’. इस फिल्म की असली कहानी का फैन्स को इंतजार करना होगा. क्योंकि अब तक सिर्फ विलन के चेहरे से पर्दा उठा है, वो कितना खतरनाक है, उसे अगले पार्ट के लिए रखा है. फिल्म में कमल हासन विलन बने थे. सुप्रीम यास्किन बनने के लिए 20 करोड़ वसूले हैं. यह रोल भी महज 10 मिनट का था. इसका मतलब है कि 2024 के सबसे महंगे विलन का टैग कमल हासन को मिलता है.
Source link