खबर फिली – कौन हैं आकांक्षा पुरी? जिसपर लट्टू हुए भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव, जिम वीडियो से मचा था बवाल – #iNA @INA
आकांक्षा पुरी ने अपने करियर की शुरुआत साउथ फिल्म इंडस्ट्री से की थी. 3 साउथ फिल्मों के बाद मशहूर फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने उन्हें बॉलीवुड में ब्रेक दिया. फिल्म ‘कैलेंडर गर्ल्स’ में आकांक्षा ने नंदिता मेनन का बोल्ड किरदार निभाया था. उनका ये किरदार और लुक देखने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा था कि आकांक्षा ज्यादातर फिल्मों में बोल्ड किरदार करते हुए नजर आएंगी. लेकिन उन्होंने सोनी टीवी के मशहूर टीवी सीरियल ‘विघ्नहर्ता गणेश’ में माता पार्वती के रूप में सभी को चौंका दिया.
टीवी पर 3 साल तक पार्वती के रूप में दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद आकांक्षा ने ये शो छोड़ दिया. इस बीच अपने बॉयफ्रेंड पारस छाबड़ा को लेकर आकांक्षा चर्चा में आईं. दरअसल आकांक्षा के एक्स-बॉयफ्रेंड पारस छाबड़ा बिग बॉस 13 में नजर आए थे. उन्होंने बिग बॉस के घर में एंट्री करने से पहले आकांक्षा को अपनी गर्लफ्रेंड बताया था. लेकिन घर के अंदर जाने के बाद उन्होंने नेशनल टीवी पर आकांक्षा के साथ अपना रिश्ता तोड़ दिया.
View this post on Instagram
आकांक्षा बनी थीं मीका दी वोटी
पारस छाबड़ा के साथ ब्रेकअप के बाद आकांक्षा ने सिंगर मीका सिंह के स्वयंवर में एंट्री की थी. ‘मीका दी वोटी’ नाम से मशहूर इस रियलिटी शो में ये तय किया गया था कि जो लड़की इस शो को जीतेगी, उससे मीका की शादी की जाएगी. आखिर में आकांक्षा को ‘मीका दी वोटी’ घोषित किया गया. लेकिन शादी की जगह मीका ने उनसे सगाई की. फिर कुछ महीनों बाद आकांक्षा और मीका एक दूसरे से अलग हो गए.
View this post on Instagram
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में की है एंट्री
हाल ही में आकांक्षा पुरी खेसारी लाल यादव के साथ उनकी फिल्म ‘राजाराम’ में नजर आई थीं. इस फिल्म का गाना ‘चुम्मा चुम्मा’ खूब वायरल हुआ. दोनों की केमिस्ट्री ऑडियंस को इतनी पसंद आई कि खेसारी लाल यादव ने आकांक्षा पुरी के साथ दूसरे फिल्म की भी घोषणा कर डाली. 3 हफ्ते पहले रिलीज हुए उनके म्यूजिक वीडियो ‘लटक जइब’ को अब तक यूट्यूब पर 1.9 करोड़ व्यूज मिले हैं. इसी गाने को प्रमोट करने के लिए दोनों ने जिम का रील पोस्ट किया था और उस रील ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया था. उस वीडियो की काफी आलोचना हुई थी.
Source link