खबर फिली – आखिर फिल्में क्यों होती हैं FLOP? आमिर खान ने समझाया था पूरा प्रोसेस – #iNA @INA
आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की मेकिंग में बिजी चल रहे हैं. ये उनकी कमबैक फिल्म है. साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की रिलीज के बाद से वो पर्दे से दूर चल रहे हैं. उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. अब देखना होगा कि उनकी अपकमिंग फिल्म कैसा कमाल दिखाती है.
आमिर खान एक पुराने इंटरव्यू में फिल्मों के फ्लॉप होने के बारे में भी बात कर चुके हैं. कुछ साल पहले कोमल नाहटा को दिए एक इंटरव्यू में आमिर ने फिल्म मेकिंग से रिलीज तक का पूरा प्रोसेस समझाया था और बताया था कि कहां पर गलती होती है, जिससे फिल्म फ्लॉप हो जाती है.
आमिर खान ने क्या बताया था?
आमिर ने कहा था, “फिल्म के अंदर बहुर सारे प्रोसेस होते हैं. पहले कहानी लिखी जाती है. आप उस पहले स्टेज पर गलत हो सकते हैं. हो सकता है कि आपने गलत कहानी लिखी. मान लीजिए आपने बहुत अच्छी स्क्रिप्ट लिखी है. सेकेंड स्टेज होता है प्री-प्रोडक्शन, जहां पर कास्टिंग होती है. कास्टिंग में बहुत जरूरी होता है सही किरदार के लिए सही कलाकार को लेना. जरूरी नहीं कि वो स्टार्स ही हों, लेकिन वो सही हों तो फिल्म काम करती है और फिल्म खिलकर आती है.”
वो आगे कहते हैं, “अगर आपकी कास्टिंग सही नहीं तो आप फेल हो सकते हैं. स्क्रिप्ट अच्छी है, कास्टिंग ठीक नहीं. स्क्रिप्ट अच्छी है, लेकिन आपने प्रोडक्शन डिजाइन में गलती कर दी. आपने कैमरामैन कमजोर लिया है. जो आप शूट करना चाह रहे हो वो ठीक से आ नहीं रहा है. तो प्री-प्रोडक्शन में जो आप तैयारी करते हैं, उसमें हजार चीजें होती हैं, जिससे आपकी फिल्म गलत जा सकती है.”
शूटिंग स्टेज में गलती
आमिर ने आगे बताया था, “मान लेते हैं कि हमने यहां तक भी ठीक किया है. स्क्रिप्ट भी अच्छी है, प्री-प्रोडक्शन भी अच्छा है. अब आते हैं शूटिंग स्टेज पर. शूटिंग स्टेज पर अगर आप सीन को गलत शूट करें, जरूरी सीन आपके हाथ से फिसल जाएं, परफॉर्मेंस ठीक न हों, बहुत सारी चीजें शूटिंग स्टेज पर गलत जा सकती हैं. अगर यहां तक भी आपकी फिल्म नहीं बिगड़ी है, तो फिर उसके बाद पोस्ट प्रोडक्शन आता है, एडिटिंग. यहां पर भी आपके हाथ से चीजें गलत हो सकती हैं. हर एक स्टेज पर आप गलत हो सकते हैं.”
उन्होंने ये भी कहा था, “जब आप हर स्टेज पर सही कदम रखते हैं, तभी जाकर आपकी फिल्म अच्छी बनती है. ये प्रोसेस बहुत बड़ा है.” वो ये भी कहते हैं कि रिलीज भी हमेशा से एक जरूरी फैक्टर है, क्योंकि मान लीजिए आपने बहुत अच्छी फिल्म बनाई है. सबकुछ आपकी फर्स्ट क्लास है, पर आपने ठीक से पब्लिसिटी नहीं की है तो भी फिल्म पिट सकती है.
इस फिल्म का किया था जिक्र
इस बीच आमिर ने 1994 में सलमान संग रिलीज हुई अपनी फिल्म ‘अंदाज अंदाज अपना’ का उदाहरण दिया था. उन्होंने कहा था, “किसी को पता ही नहीं था कि मेरी और सलमान की फिल्म आ रही है. चार दिन पहले पोस्टर लगे हैं. इतनी बड़ी स्टारकास्ट, नहीं चली, क्यों. जबकि आज फिल्म लोगों को पसंद आ रही है.” दरअसल, आमिर ने इस फिल्म के न चलने के पीछे की वजह से फिल्म की पब्लिसिटी न करने को बताया था.
Source link