खबर फिली – 150 से ज्यादा फिल्मों में किया काम, लगातार 14 फिल्में दीं हिट, वो एक्टर जिसे मिला ‘मनी मशीन’ का टैग – #iNA @INA
साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में कई सितारे ऐसे हैं, जिनका करियर की शुरुआत में भले ही किस्मत ने साथ नहीं दिया, लेकिन जब उनकी फिल्में चलनी शुरू हुईं तो उन्होंने दोबारा पीछे मुड़कर नहीं देखा. ऐसे ही एक बड़े सुपरस्टार हैं, जिन्हें बॉलीवुड में कुछ खास मुकाम हासिल नहीं हुआ, लेकिन साउथ इंडस्ट्री में आज उनके नाम से ही फिल्में चल जाती हैं. वो एक्टर कोई और नहीं बल्कि साउथ के मेगा सुपरस्टार चिरंजीवी हैं.
चिरंजीवी ने महज 3 बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है और उनकी लगभग सभी फिल्में फ्लॉप साबित हुई हैं. दिग्गज एक्टर ने फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद दोबार कभी हिंदी सिनेमा में काम नहीं किया. बॉलीवुड से निराशा हाथ में लेकर चिरंजीवी ने जब साउथ में कदम रखे तो उन्होंने अपनी तगड़ी पकड़ बना ली. उनकी फिल्में लोगों को पसंद आने लगीं और देखते ही देखते वो स्टार से सुपरस्टार बन गए.
150 से ज्यादा फिल्में में किया काम
इतना ही नहीं चिरंजीवी 90 के दशक सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर भी बन गए थे. हालांकि उस दौरान अमिताभ बच्चन सबसे ज्यादा फीस लिया करते थे. लेकिन चिरंजीवी की बैक-टू-बैक हिट फिल्मों के चलते उनका स्टारडम सातवें आसमान पर पहुंच गया. चिरंजीवी साउथ इंडस्ट्री के हाईएस्ट पेड एक्टर तक बन गए थे. दिग्गज एक्टर ने अब तक 150 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उन्होंने अपने अब तक के करियर में 0 फिल्मफेयर अवॉर्ड और चार नंदी अवॉर्ड जीते हैं.
लगातार 14 फिल्में दे डाली हिट
इनके अलावा भी चिरंजीवी के पास कई बड़े-बड़े खिताब हैं. साल 1970 एक्टक ने अपने करियर की शुरुआत की थी. महज 10 साल के अंदर वो इंडस्ट्री के टॉप एक्टर बन चुके थे. एक वक्त था जब 90 के दशक में चिरंजीवी ने एक साथ 14 हिट फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज की थीं. उनकी इन फिल्मों ने साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में हलचल तेज कर दी थी. इस दौरान चिरंजीवी अमिताभ बच्चन से ज्यादा फीस वसूलने लगे थे और उन्हें उस वक्त न्यू मनी मशीन का टैग भी दिया गया था.
Source link