khatu shyam: खाटू-श्याम का ये भक्त था बेहद गरीब, भजन गाते-गाते हुई ऐसी कृपा बन गया सेलिब्रिटी #INA

khatu shyam devotee became celebrity: भगवान पर कई गाने बने हैं, जिन्हें बाॅलीवुड से लेकर भोजपुरी तक के मशहूर सिगंर्स ने गाया है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सिंगर न होते हुए भी भगवान के भजन गाते रहे और देखते ही देखते उनपर खाटू-श्याम  की ऐसी कृपा हुई कि वह सेलिब्रिटी बन गए हैं. उनके गाने हमेशा ट्रेंड में रहते हैं. जानिए आखिर कौन है वो? 

‘जो राम को लाए हैं’ गाकर हुए फेमस

हम जिसकी बात कर रहे हैं वह बाबा खाटू श्याम और सालासर बाला जी के खूब भजन गाते हैं. भजन गायक के रूप में उनकी पहचान है. उन्होंने साल 2022 में जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे… भजन गया था. इस गाने से वह रातों-रात मशहूर हो गए, सोशल मीडिया पर भी इनकी खूब चर्चा हुई. यहां तक कि योगी और मोदी भी उनके गाने की खुले मंच पर जमकर तारीफ कर चुके हैं. अगर अब भी आपने इस गायक को नहीं पहचाना तो आइए हम आपको उनका नाम बताते हैं. 

भजन गाते-गाते बन गए सेलिब्रीटी

दरअसल, हम जिस भजन गायक की बात कर रहे हैं उनका नाम कन्हैया मित्तल है. कन्हैया का बचपन बहुत गरीबी में बीता है. बचपन में उन्होंने काफी संषर्घ किया. महज 7 साल की उम्र से ही उन्होंने भजन गाना शुरू कर दिया था. खबरों के मुताबिक कन्हैया मित्तल पहले घर के आसपास मंदिर में जगराते में भजन गाया करते थे. उन्होंने सबसे पहले कभी राम बनकर कभी श्याम बनकर चले आना प्रभुजी चले आना भजन गया था. इसके बाद लगभग 15 साल तक उन्होंने फ्री में भजन गाया. कन्हैया मित्तल ने अब तक खाटू श्याम और सालासर बालाजी के कई भजन लिखें और गाए हैं.  आज कन्हैया मित्तल का नाम फेमस भजन गायक की लिस्य में शुमार है. खाटू श्याम और सालासर बालाजी की कन्हैया मित्तल पर ऐसी कृपा बरसी की वह देखते देखते सेलिब्रिटी बन गए. आज कन्हैया मित्तल के सोशल मीडिया पर काफी फैन फालोईंग है. इंस्टाग्राम पर 1.8 मिलियन फॉलोअर हैं. जबकि, यूट्यूब पर 2.65 मिलियन और ‘X’ पर 27.5K फॉलोअर हैं. 

ये भी पढ़ें- नहीं रहे मशहूर एक्टर, गंभीर बीमारी के चलते तोड़ा दम, इंडस्ट्री में शोक की लहर



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science