National-IPL मैच में हार, कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह को मारा दो थप्पड़, BCCI करेगी कार्रवाई? – #INA

दिल्ली कैपिटल्स के बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड BCCI की सख्त कार्रवाई की तलवार लटक रही है। यह मामला कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बैट्समैन रिंकू सिंह को थप्पड़ मारने से जुड़ा है। कुलदीप ने रिंकू को आईपीएल मैच में हार के बाद रिंकू को दो बार थप्पड़ मारा। यह घटना मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और KKR के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुए आईपीएल मुकाबले के बाद हुई। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। कोलकाता ने 14 रन से यह मैच जीतकर प्लेऑफ की दौड़ में अपनी जगह बनाई, जबकि दिल्ली कैपिटल्स लगातार हार का सामना कर रही है। दोनों ही खिलाड़ी एक ही राज्य उत्तर प्रदेश से हैं लेकिन अलग-अलग टीम से आईपीएल टूर्नामेंट में हैं।
रिंकू सिंह ने थप्पड़ पर नहीं दी कोई प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें दिख रहा कि कुलदीप यादव और रिंकू सिंह आराम से बातचीत कर रहे हैं। हालांकि फिर कुलदीप ने रिंकू को दो थप्पड़ लगा दिए। वीडियो में दिख रहा है कि इस पर रिंकू सिंह ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन उनके चेहरे पर नाराजगी दिख रही है।
Just saw this video. Even if it’s fun or banter, it’s not an acceptable behaviour. Don’t forget that it’s a workplace. And this kind of behaviour is completely unacceptable at a workplace. I request @BCCI @IPL to take action against Kuldeep Yadav.pic.twitter.com/JwfOorBaRl
— Kit (@keiyi_) April 29, 2025
पहली बार नहीं हुआ है थप्पड़ कांड
कुलदीप यादव के थप्पड़ पर रिंकू सिंह ने कोई खास प्रतिक्रिया नहीं दी लेकिन चेहरे पर नाराजगी के भाव दिख रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ इसे लेकर सोशल मीडिया पर तूफान आ गया है और अधिकतर कुलदीप यादव पर प्रतिबंध लगाने तक की मांग कर रहे हैं। हाल ही में लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के स्पिनर दिग्वेश राठी के नोटबुक सेलिब्रेशन पर बीसीसीआई ने उन्हें सजा सुनाई थी जिसमें कोई कोई नुकसान नहीं हुआ था तो ऐसे में कुलदीप यादव को लेकर भी माना जा रहा है कि कुलदीप यादव को भी सजा मिल सकती है। यह पहली बार नहीं है जब आईपीएल में किसी खिलाड़ी को थप्पड़ मारा गया हो। इसके पहले वर्जन में हरभजन सिंह ने मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के बीच मैच के ठीक बाद एस श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद हरभजन सिंह को टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था।
IPL मैच में हार, कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह को मारा दो थप्पड़, BCCI करेगी कार्रवाई?
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on hindi.moneycontrol.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,