Kumbh Mela: महाकुंभ की प्रयागराज में महातैयारी, हर तरफ भव्यता की ऐसी झलक, देखकर भूल बैठेंगे अपना शहर! #INA

Kumbh Mela 2025: आध्यात्म की नगरी प्रयागराज में महाकुंभ की महातैयारियां हैं. प्रयागराज में 45 दिनों तक आस्था का सैलाब जुटने वाला है. गंगा और जमुना के तट पर भारत की सबसे बड़ी सांस्कृतिक विरासत का संगम होना वाला है, जिसकी तैयारियां युद्धस्तर पर हैं. प्रयागराज में दीवारें दमक रही हैं. गलियां, चौक और चौराहे चमक रहे हैं. वहां हर तरफ भव्यता की ऐसी झलक दिख रही है, जिसे देखकर आप अपने शहर को भूल बैठेंगे. आइए जानते हैं कि यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ की कैसी तैयारियां हैं. 

जरूर पढ़ें: Myanmar में चीन का नया दांव, मिलिट्री जुंटा के साथ बनाएगा ज्वाइंट सिक्योरिटी कंपनी, जानें भारत के लिए टेंशन कैसे?

प्रयागराज में नजारा अद्भुत

प्रयागराज में हर तरफ नजारा अद्भुत-अविश्वसनीय-अकल्पनीय है. कुंभ का ऐसा आयोजन सिर्फ हिंदुस्तान में ही हो सकता है. आस्था का ऐसा महासैलाब सिर्फ प्रयागराज में ही उमड़ सकता है, क्योंकि ये है सनातन के समागम का सबसे बड़ा प्रतीक है ये है प्रयागराज महाकुंभ. ये एक ऐसा आयोजन है जिसके लिए ये शब्द भी छोटे पड़ जाते हैं, क्योंकि इस धरती पर किसी एक आयोजन में इतना बड़ा मानव समागम नहीं होता है.

4600 हेक्टेयर में लग रहा मेला

प्रयागराज में इस बार होने वाला ये आयोजन भव्य है. अनुमान है कि 13 जनवरी से 26 फरवरी तक 45 दिन तक चलने वाले इस आयोजन में 45 करोड़ लोग गंगा और यमुना के पवित्र संगम पर जुटेंगे. अब जब आयोजन इतना बड़ा है तो उसकी तैयारी भी बड़ी है. गंगा और यमुना के तट पर इस बार ये मेला 4600 हेक्टेयर में बस रहा है जिसे 25 सेक्टरों में बांटा गया है. मेले में 660 किलोमीटर से से ज्यादा चेकर्ड प्लेट की सड़कों का निर्माण किया जा रहा है, तो वहीं गंगा पर 30 पांटून के पुल बनाए जा रहे हैं जबकि 1900 हेक्टेयर में 6 बड़ी और भव्य पार्किंग बनाई जा रही है, जिसमें 5 लाख से ज्यादा वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था रहेगी. मेला क्षेत्र में स्नान के लिए 12 किलोमीटर लंबा स्नान घाट बनाया जा रहा है, जहां चेंजिग रूम, टॉयलेट और यूरिनल लगाए जा रहे हैं. 

जरूर पढ़ें: Sanjay Malhotra: कौन हैं संजय मल्होत्रा, नियुक्त किए गए RBI के नए गवर्नर, पहले नहीं पढ़ा होगा ऐसा प्रोफाइल!

महाकुंभ में जादू बिखेरेंगे कलाकार

महाकुंभ में ‘हमारे नाम’ से आशुतोष राणा और ‘गंगा अवतरण’ के नाम से हेमा मालिनी समेत देशभर के कलाकार कुंभ की गाथा को जीवित करते दिखाई देंगे. 25 जनवरी को एक्टर आशुतोष राणा अपनी कालजयी प्रस्तुती से महाकुंभ को यादगार बनाएंगे. 

महाकुंभ 2025: अभेद्य सुरक्षा इंतजाम

जब इतना दिव्य और भव्य महाकुंभ का आयोजन प्रयागराज में हो रहा है तो उसकी सुरक्षा भी अभेद्य होगी. प्रयागराज महाकुंभ में करीब 50 हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे, जिसमें 20 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी ड्यूटी ज्वाइन कर चुके हैं जबकि 30 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी ज्वाइन करने वाले हैं.

जरूर पढ़ें: Air India: भारत आएगा विमानों का जखीरा, AIR INDIA ने अचानक से ऑर्डर किए इतने एयरक्राफ्ट, मार्केट में हड़कंप!

सिर्फ पुलिस नहीं कुंभ मेले की सुरक्षा के लिहाज के प्रशिक्षित घोड़ों और डॉग्स को भी सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है. ये घोड़े सीतापुर, मेरठ, कानपुर अलीगढ़, आगरा, बरेली, लखनऊ, अयोध्या और गोरखपुर पुलिस अकादमी से यहां लाए गए हैं. कुंभ मेले की सुरक्षा के लिए राका, दारा, जैकी और प्रताप जैसे घोड़े प्रयागराज पुलिस लाइन पहुंचे चुके हैं. इन घोड़ों की कीमत 8-8 लाख रुपये है. अब तक कुल मिलाकर 58 घोड़े ड्यूटी ज्वाइन कर चुके हैं जबकि 72 घोड़े अभी ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए आ रहे हैं. कुल मिलाकर 130 प्रशिक्षित घोड़ों के साथ 165 घुड़सवार जो पुलिस के जवान तैनात किए जाएंगे.

संगम तट पर तैनात किए गए रोबोट

महाकुंभ में एक से बढ़कर एक उपकरणों के साथ इस बार ये लखटकिया घोड़े भी मेला क्षेत्र की निगहबानी करेंगे, जिससे महाकुंभ क्षेत्र को परिंदा भी पर ना मार सके. कुंभ मेला क्षेत्र में सिर्फ पुलिस का ही पहरा नहीं रहेगा बल्कि संगम तट पर ऐसे रोबोट तैनात किए जा रहे हैं जो नदी में डूबने से लोगों को बचाएंगे. इन रोबोटिक लाइफ सेवर ब्यॉय का संगम नगरी में सफल ट्रायल भी चुका है. 

जरूर पढ़ें: India Britain के बीच सबसे बड़ी डील, देगा ऐसा पावरफुल सिस्टम, बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ेंगे जंगी जहाज!

दरअसल, रोबो ब्यॉय एक बार में 140 किलो तक के वजन के लोगों को पानी से बाहर निकाल कर लाने में सक्षम है. कई बार एक साथ एक से ज्यादा लोगों को भी ला सकता है. ‘U’ आकार का ये उपकरण रिमोट के जरिए डेढ़ किलोमीटर दूर जा सकता है. इसका बैटरी बैक अप 40 से 45 मिनट तक होता है. यानी ये एक बार चार्ज होने के बाद 40-45 मिनट तक काम कर सकता है.

महाकुंभ में जुटेंगे 45 करोड़ लोग

इस बार महाकुंभ में 45 करोड़ श्रद्धालुओं की जुटने की संभावना है. ऐसे में दिव्य महाकुंभ की भव्य तैयारियां की जा रही हैं. प्रयागराज में गंगा किनारे बसा शहर सबसे बड़े सांस्कृतिक जश्न का केंद्र बनने जा रहा है. 45 दिन चलने वाला ये महापर्व इस बार 2012 में हुए महाकुंभ से करीब तीन गुना बड़ा होने वाला है, जिसकी महातैयारी अपने अंतिम दौर में हैं. 

जरूर पढ़ें: हो गया खेला! Elon Musk की टेक्नोलॉजी से तस्करों ने India में कर दिया बड़ा कांड, पहुंचाई अरबों की ड्रग्स खेप


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science