कुशीनगर डीएम साहब ! घूस लेने वाले सलाउद्दीन पर कब होगी कार्रवाई

रिपोर्ट - संजय चाणक्य 

  • जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के नाम पर पांच सौ रुपये घूस लेते सलाहुद्दीन का वायरल हुआ था वीडियो 
  • पीड़ित ने सलाउद्दीन के कारगुजारियों का शपथ देकर एसडीएम से की थी शिकायत 
  • पडरौना तहसील मे आउटसोर्सिंग कर्मचारी का कारनामा 

कुशीनगर। सूबे के हुक्मरान योगी आदित्यनाथ जहां भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए तरह तरह के जतन कर रहे है वही जनपद के पडरौना तहसील मे कम्प्यूटर आपरेटर के पद पर कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारी सलाउद्दीन जन्म प्रमाण पत्र के नाम पर खुलेआम पांच सौ रुपये घूस लेकर सीएम योगी  को मुह चिढा रहा हे। मजे की बात यह है कि बीते दिनो अपने पटल पर धूस लेते हुए सलाउद्दीन का वीडियो वायरल होने व शिकायतकर्ता द्वारा इस मामले में एसडीएम को शपथ पत्र देने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नही किया गया, जो कही न कही भ्रष्टाचार के विरुद्ध सीएम के प्रयास  पर पानी फेरने की ओर इशारा कर रहा है। 

बतादे कि जनपद के पडरौना तहसील मे जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के नाम पर वहा तैनात आउटसोर्सिंग  कर्मचारी सलाहुद्दीन द्वारा खुलेआम पांच सौ रुपये घूस लिया जा रहा है। कहना ना होगा कि 3 दिसम्बर को पडरौना तहसील अन्तर्गत नाहर छपरा गांव के निवासी मंकेश्वर पासवान ने अपना जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के लिए सलाउद्दीन को तीन सौ रुपये घूस दिया था। बावजूद इसके  सलाउद्दीन ने उसे जन्म प्रमाणपत्र इस लिए नही दिया था क्यो कि मंकेश्वर ने घूस का बकाया दो सौ रुपये देने मे असमर्थता जाहिर किया । किन्तुअफसरों आउटसोर्सिंग कर्मचारी सलाउद्दीन पर इसका कोई असर नही पडा और प्रमाणपत्र देने से साफ इंकार कर दिया। इसके बाद पीडित मंकेश्वर 7 दिसम्बर को शपथ-पत्र के साथ खुलेआम घूस लेते सलाउद्दीन का वीडियो लेकर उपजिलाधिकारी के दरबार मे पहुंचा जहां सलाउद्दीन के कारमाने से अगवत कराते हुए मामले की शिकायत की। इस पर एसडीएम ने सलाउद्दीन को तत्काल पैसा वापस करने का निर्देश दिया और पीड़ित को आश्वस्त किया कि वह मामले की जांच कराकर कार्रवाई करेगे लेकिन दस दिन बीत जाने के बावजूद घूस लेने वाले सलाउद्दीन पर अब तक कोई कार्रवाई नही की गयी है जो उपजिलाधिकारी के कार्यशैली पर यक्ष प्रश्न बना हुआ है? 

बेखौफ कार्य कर रहा है सलाउद्दीन 

बताया जाता है कि घूस लेते वीडियो वायरल होने व पीड़ित द्वारा शपथ-पत्र देकर एसडीएम से  शिकायत करने के बाद एसडीएम द्वारा मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन देने के बावजूद आउटसोर्सिंग कर्मचारी सलाउद्दीन आज भी अपने पटल पर  कार्य करते हुए सीएम योगी की भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान को मुह चिढा रहा है। ऐसे मे कहना मुनासिब होगाडीएम साहब! घूस लेने वाले सलाउद्दीन पर कब होगी कार्रवाई?

रिपोर्ट – संजय चाणक्य 

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News