कुशीनगर मेडिकल कालेज पर लगा 50 हजार का जुर्माना

🔵राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने लगाया है जुर्माना, प्रदेश के पांच मेडिकल कालेज है शामिल
🔴9 मई तक घोषणा पत्र के साथ शुल्क और जुर्माना की राशि करना होगा जमा
कुशीनगर। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने वार्षिक घोषणा पत्र जमा नही किये जाने के कारण जनपद के मेडिकल कालेज पर पचास हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। हालाकि मेडिकल कालेज के प्राचार्य का कहना है कि घोषणा पत्र जमा किया गया है जो उनके यहा वेबसाइट पर शो नही कर रहा है पत्राचार किया गया है। यहा बताना जरूरी है कि एनएमसी ने प्रदेश के पांच मेडिकल कालेजो पर जुर्माना लगाया है इसमे कुशीनगर का मेडिकल कालेज भी शामिल है। 9 मई तक शुल्क सहित घोषणा पत्र और जुर्माना की राशि जमा नही की जाती है तो इन मेडिकल कालेजो को वर्ष 2025-26 की एमबीबीएस के सीटो की मान्यता नही मिलेगी।
बतादे कि मेडिकल कॉलेजों की ओर से जमा किए जाने वाले वार्षिक घोषणा पत्र में एमबीबीएस की सीटों के आधार पर कॉलेज में आधारभूत सुविधाओं, संकाय सदस्यों की संख्या, लैब आदि का ब्योरा देना होता है। इसके आधार पर राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) की टीम मौका-ए- मुआयना करने के बाद संबंधित कॉलेज की एमबीबीएस की सीटों को मान्यता देती है। एनएमसी की ओर से जारी नोटिस में बताया गया है कि देश के 15 मेडिकल कॉलेजों में से सर्वाधिक उत्तर प्रदेश के पांच कॉलेजों ने वार्षिक घोषणा पत्र नहीं सौंपा है।
🔴जुर्माना लगने वाले सूबे के मेडिकल कालेज
शुल्क सहित घोषणा पत्र नही जमा करने के कारण राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने सूबे के जिन मेडिकल कालेजो पर पचास – पचास हजार रुपये का जुर्माना लगाया है उसमे सौ सीटो वाला स्वशासी राज्य मेडिकल कालेज कुशीनगर, सौ सीटो वाला इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस वाराणसी, महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज झांसी (100 सीट) एमबीबीएस के दो सौ सीट वाला मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज प्रयागराज, सरस्वती इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल कॉलेज हापुड़ (250 सीट) शामिल है। एनएमसी ने अपने नोटिस मे इन सभी मेडिकल कालेजो को स्पष्ट चेतावनी दिया है कि 9 मई तक घोषणा पत्र के साथ 3 लाख 54 हजार रुपये शुल्क और जुर्माना राशि जमा नही किया गया तो वर्ष 2025-26 की एमबीबीएस सीटो की मान्यता नही मिलेगी।
🔴 प्राचार्य बोले
स्वशासी राज्य मेडिकल कालेज कुशीनगर के प्राचार्य डाॅ. एके शाही से मेडिकल कालेज के जुर्माना के संबंध मे बातचीत की गयी तो उन्होने कहा कि जुर्माना लगा है लेकिन यहा से घोषणा पत्र और शुल्क जमा कर दिया गया है जो उनके यहां वेबसाइट व कम्प्यूटर पर शो नही कर रहा है इसके लिए पत्राचार किया जा रहा है।
🔵 रिपोर्ट – संजय चाणक्य