Latest Dori Salwar Suit Design: साल 2024 के लेटेस्ट डोरी डिजाइन वाले सलवार-सूट पहनते ही दिखेंगी सेलेब्रिटी की तरह #INA

Latest Dori Salwar Suit Design: आजकल डोरी डिजाइन वाले सलवार-सूट का खूब चल रहे हैं. ये सूट न केवल ट्रेडिशनल लुक देते हैं, बल्कि आपको मॉडर्न और स्टाइलिश भी दिखाते हैं. आप इन्हें रेडीमेड खरीद सकतीं हैं या अपना पसंदीदा फैब्रिक लेकर खुद डिजाइन बनवा सकतीं हैं. खास बात यह है कि इन सूटों को किसी भी खास मौके पर आसानी से पहना जा सकता है.

फ्रंट नेकलाइन डोरी सूट डिजाइन (Front Neckline Dori Suit Design)

फ्रंट नेकलाइन पर डोरी डिजाइन एक शानदार ऑप्शन है. आप राउंड कटआउट बनवाकर उस पर सिंपल या जिग-जैग स्टाइल में डोरी लगवा सकती हैं. यह डिजाइन सिंपल और मॉडर्न दोनों लुक देता है. हल्के दुपट्टे के साथ इस स्टाइल को आसानी से कैरी किया जा सकता है.

साइड डोरी डिजाइन सूट (Side Dori Design Suit)

स्लिट कट वाले सूट भी आजकल बहुत पसंद किए जा रहे हैं. साइड स्लिट पर जिग-जैग स्टाइल में डोरी लगवाना इसे और सुंदर बनाता है. अगर आप इसे और स्टाइलिश बनाना चाहती हैं, तो डोरी के साथ टैसल्स या लटकन लगवा सकती हैं. प्लेन सूट के साथ यह डिजाइन बेहद खूबसूरत लगता है. इस लुक के साथ आप दुपट्टे को स्किप भी कर सकती हैं.

बैक डोरी सूट डिजाइन (back dori suit design)

अगर आप बैक नेकलाइन पर डिजाइन बनवाना चाहती हैं, तो डीप कट के साथ जिग-जैग स्टाइल में डोरी लगवाएं. सिंपल लुक के लिए सिंगल डोरी लगाना भी अच्छा ऑप्शन है. बैक डोरी में फैंसी लटकन लगवाना न भूलें, क्योंकि यह आपके सूट को और खास बनाएगा.

डोरी डिजाइन वाले सलवार-सूट को पहनने के लिए सही ज्वेलरी और जूते का मैचिंग भी बहुत जरूरी है. इसके साथ सूट की फिटिंग और सिलाई पर ध्यान दें. अपने सूट के रंग और डिजाइन के हिसाब से डोरी और लटकन चुनें.

डोरी डिजाइन वाले सलवार-सूट न सिर्फ फैशनेबल हैं, बल्कि आपको एक यूनिक और खास लुक भी देते हैं. इन्हें सही तरीके से स्टाइल करें और हर मौके पर स्टाइलिश और Attractive दिखें.

यह भी पढ़ें: मौत वाला गुस्सा! ज्यादा क्रोध गला रहा शरीर का ये अंग, खतरनाक आदत सेहत कर रही बर्बाद

 

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News