ओडिशा में बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत:राजस्थान के श्रीगंगानगर में पारा 45.0°C पार; MP के 39 शहरों में आंधी-बारिश और बिजली का अलर्ट- INA NEWS

मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को देश के 24 राज्यों में आंधी-बारिश और तूफान का अलर्ट है। जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हीटवेव का भी अलर्ट जारी किया गया है। बिहार-ओडिशा में भी उमस की स्थिति रह सकती है। ओडिशा में बारिश और तेज गर्मी का कहर है। शुक्रवार को बिजली की चपेट में आने से 6 महिलाओं समेत 9 लोगों की मौत हुई। कुछ लोग झुलसे भी हैं। घटना के वक्त इनमें से ज्यादातर लोग खुले मैदान में थे। राज्य के 7 जिलों में आंधी-बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट था। राजस्थान में भी तेज गर्मी पड़ रही है। शुक्रवार को कई शहरों का तापमान 44.0°C के पार रहा। सबसे ज्यादा गर्मी श्रीगंगानगर रहा, यहां तापमान 45.9°C रिकॉर्ड हुआ। मौसम विभाग के अनुसार, 3-4 और ऐसी ही गर्मी रहेगी। जोधपुर-बीकानेर संभाग में धूलभरी आंधी भी चल सकती है। मध्यप्रदेश में अगले 4 दिन यानी 20 मई तक आंधी-बारिश के साथ हीटवेव का अलर्ट है। आज 39 शहरों में आंधी-बारिश की चेतावनी है। शुक्रवार को ग्वालियर, खजुराहो और नौगांव में अधिकतम तापमान 45°C से ज्यादा रहा। शुक्रवार को दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुई, जिससे चलते तेज गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग के मुताबिक आज भी बारिश की उम्मीद है। अधिकतम तापमान 40°C से नीचे रहने का अनुमान है। केरल में 27 मई के करीब मॉनसून दस्तक देगा। सरकार ने इसको लेकर शुक्रवार को मीटिंग की। इसमें मॉनसून की तैयारियों पर चर्चा की गई। इसमें तय किया गया कि ऐसे इलाके जहां लैंडस्लाइड का खतरा है, वहां रहने वाले लोगों का कॉन्टैक्ट नंबर लिए जाएं। अगले 2 दिनों का मौसम अपडेट राज्यों के मौसम का हाल मध्यप्रदेश: एमपी में 20 मई तक बारिश, लू भी चलेगी, भोपाल-इंदौर समेत 39 जिलों में आज आंधी का अलर्ट मध्यप्रदेश में अगले 4 दिन यानी, 20 मई तक आंधी-बारिश के साथ लू भी चलेगी। शनिवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत 39 शहरों में आंधी और बारिश का अलर्ट है, जबकि 3 जिले- रीवा, मऊगंज और उमरिया में रातें गर्म रहेंगी। इससे पहले शुक्रवार को ग्वालियर, खजुराहो और नौगांव में तापमान 45 डिग्री या इससे अधिक दर्ज किया गया। पूरी खबर पढ़ें… राजस्थान: कोटा समेत 9 जिलों में आज आंधी-बारिश का अलर्ट, राजस्थान में बीकानेर समेत 3 जिलों में लू चली, 45 डिग्री के पार पहुंचा पारा मौसम केंद्र जयपुर ने 17 मई से 20 मई तक कई जिलों में आंधी-बारिश होने की भी संभावना जताई है। शनिवार को कोटा समेत 9 जिलों में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, शुक्रवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री से ऊपर चला गया। बीकानेर, श्रीगंगानगर और चूरू जिलों में लू चली। तेज गर्मी को देखते हुए शहरों में प्रशासन ने पानी का छिड़काव शुरू करवा दिया है। पूरी खबर पढ़ें… छत्तीसगढ़: 5 दिन आंधी-बारिश, 11 में यलो-7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट; मध्य-दक्षिण छत्तीसगढ़ में गिर सकती है बिजली छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर अपना मिजाज बदला है। भीषण गर्मी झेल रहे प्रदेशवासियों को अब तेज अंधड़, गरज-चमक और बारिश का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग ने 17 से 21 मई तक के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। इसमें 7 जिलों को ऑरेंज अलर्ट, जबकि 11 जिलों को यलो अलर्ट में रखा है। पूरी खबर पढ़ें… पंजाब: तापमान में हल्की गिरावट दर्ज, बठिंडा का तापमान 45 डिग्री के पार पहुंचा, आज कोई अलर्ट नहीं हिमाचल प्रदेश से सटे जिलों में बारिश व तेज हवाएं चलने के बाद पंजाब के मौसम ने भी करवट ली है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) चंडीगढ़ केंद्र द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब के कई जिलों में आगामी पांच दिनों तक तेज हवाएं, आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, बीती शाम कुछ जिलों में बारिश के बाद लोगों को राहत मिली है। पूरी खबर पढ़ें… हरियाणा: आज मौसम रहेगा साफ, 2 दिन ड्राई रहने के बाद फिर होगी बरसात, सिरसा में पारा 44.8°C पहुंचा हरियाणा में आज (शनिवार को) मौसम साफ रहेगा। मौसम पूर्वानुमान के तहत शनिवार और रविवार को प्रदेशभर का मौसम ड्राई रहेगा। वहीं, सोमवार से फिर मौसम बदलेगा। जिसके चलते सोमवार और मंगलवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों में बरसात होगी। इसके अलावा शुक्रवार को दोपहर बाद हरियाणा में मौसम बदला। जिसके चलते प्रदेश के विभिन्न जिलों में तेज हवाएं चली और बरसात हुई। पूरी खबर पढ़ें…
Source link
यह पोस्ट सबसे पहले भस्कर डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने भस्कर डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है |