हर वर्ष की भांति धूम धाम से मनाया जाएगा हजरत सैय्यद अहमद बुखारी शाह का रह. अलैहि का उर्स
आगरा । ताजमहल के पूर्वी गेट के पास स्थिति दरगाह हज़रत सैय्यद अहमद बुखारी शाह रह. अलैहि परिसर पर एक प्रेस वार्ता आयोजित कर ख़्वाजा गरीब नबाज अजमेरी का झंडा रोहण का कार्यक्रम किया गया इसी क्रम में दरगाह कमेटी के अध्यक्ष एवं गद्दी नशीन निज़ाम शाह एवं दरगाह कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुईन बाबूजी दरगाह कमेटी के सचिव एस पी सिंह ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 26, 27, 28, जनवरी 2025 को दरगाह हज़रत सैय्यद अहमद बुखारी शाह रह० अलैहि का उर्स हर्षौल्लास के साथ मनाया जाएगा इस उर्स में दूर दूर से जायरीन शिरकत करने आते हैं दरगाह कमेटी के पदाधिकारियों ने प्रशासन से उर्स मे आने वाले सभी जायरीनों की व्यवस्थायों को दुरुस्त करने का भी अनुरोध किया गया जिससे कि उर्स मे आने वाले जायरीनों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े और उर्स शान्ति पूर्वक तरीके से सम्पन्न हो सके। पत्रकार वार्ता मे मुख्य रूप से दरगाह के अध्यक्ष/गद्दी नशीन निज़ाम शाह, नायब गद्दी नशीन मो० अरमान शाह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुईन बाबूजी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष हरीश झालानी, सचिव शानू कुरैशी, सचिव, एस पी सिंह, कोषाध्यक्ष एडवोकेट यूसुफ खान, विधि मंत्री/प्रवक्ता एडवोकेट ताराचंद मालोनिया, मीडिया प्रभारी सैय्यद आसिफ़ अली, उप मीडिया प्रभारी सैय्यद माशूक अली, संगठन मंत्री अज़ीज़ अब्बास, उप संगठन मंत्री देवेन्द्र सिंह लोधी एवं कमेटी के सभी सदस्यगण मुख्य रूप से उपस्थित रहे। रिपोर्ट अजीत कुमार कुशवाह