भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले लैपटॉप की लिस्ट का खुलासा, एचपी और डेल के अलावा ये ब्रांड भी शामिल #INA
Which Laptop Has High Highest Sales: यहां सबसे भरोसेमंद ब्रांड के लैपटॉप की जानकारी दी जा रही है, जिसमें एचपी, लेनोवो, एसर, एसस और डेल ब्रांड शामिल हैं. इन ब्रांड के टॉप मॉडल सबसे ज्यादा लोगों के द्वारा खरीदे जाते हैं. बेहतरीन परफॉर्मेंस देने के लिए इनमें पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है. जब डाटा तेजी के साथ बढ़ता जाता है तो ऐसे में लैपटॉप ज्यादा स्टोरेज होना एक जरुरी बात है, ऐसे में इनकी मेमोरी और स्टोरेज काफी ज्यादा होती है. लैपटॉप की खासियत उसकी पोर्टेबिलिटी है, जिससे आप इन्हें अपने साथ आसानी से कैरी कर सकते हैं. इनमें पावरफुल बैटरी लगी है, जो फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है साथ ही लंबा बैटरी बैकअप देती है.
इन Best Laptops In India की डिस्प्ले की क्वालिटी काफी बढ़िया है साथ ही स्मूद परफॉर्मेंस के लिए इनमें पावरफुल रैम लगी है. जब आपको अंधेरे में टाइप करना होता है तो इनमें बैकलिट कीबोर्ड दी गई है. लैपटॉप का एक बड़ा और स्मूथ टचपैड है. ऑफिस में वीडियो कॉल के लिए बेहतर और हाई रेजॉल्यूशन वाले वेबकैम के साथ ही माइक्रोफोन और स्पीकर्स की सुविधा इनमें दी गई है. इनमें वे सारे पोर्ट हैं जिनकी आपको जरूरत होती है साथ ही वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ और वाई-फाई की सुविधा मिल रही है. इन लैपटॉप में लेटेस्ट सॉफ्टवेयर और ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है, जिससे यूज़र्स को बहतर कंप्यूटिंग एक्सपीरियंस मिलता है.
सुबह-सुबह Samsung Smart TV के दाम हुए धड़ाम, Amazon Sale Offers में मची लूट
Which Laptop Has High Highest Sales की यहां देखें लेटेस्ट लिस्ट
यूज़र्स ने इन Top Selling Laptops In India को हाई रेटिंग्स भी दी है. ये आपको वारंटी के साथ मिल रहे हैं. इनके फंक्शन को कंट्रोल करना काफी आसान है. लैपटॉप की बिल्ड क्वालिटी भी काफी अच्छी है, तो देखें नीचे दिए गए ऑप्शन को.
Lenovo IdeaPad Slim 3 | Rs50,329 |
Acer Aspire Lite Laptop | Rs48,990 |
HP 15s Ryzen 5000 Laptop | Rs42,990 |
Dell Inspiron 3535 Laptop | Rs29,990 |
ASUS Vivobook Go 14 Laptop | Rs30,990 |
1. Lenovo IdeaPad Slim 3
अल्ट्रा थिन और लाइट लैपटॉप Xbox GamePass अल्टीमेट 3 महीने की फ्री मेंबरशिप के साथ आता है. लैपटॉप में लेनोवो अवेयर, व्हिस्पर वॉयस और आई केयर जैसे स्मार्ट लर्निंग फीचर्स मिलते हैं. 4 साइड नैरो बेज़ल डिज़ाइन वाले लैपटॉप में बैकलिट कीबोर्ड लगा है, जिससे अँधेरे में भी टाइपिंग करना आसान हो जाता है.
इसमें 2x 1.5W HD स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी ऑडियो और इमर्सिव एक्सपीरियंस के लिए यूजर फेसिंग स्पीकर की सुविधा मिल रही है. इसमें विंडोज 11 होम सिंगल लैंग्वेज ऑपरेटिंग सिस्टम और ऑफिस होम और स्टूडेंट 2021 सॉफ्टवेयर दिया गया है. Lenovo Laptop Price: Rs50,329
2. Acer Aspire Lite Laptop
अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन वाले लैपटॉप में विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है साथ ही इसमें इंटेल यूएचडी ग्राफिक्स कार्ड लगे हैं साथ ही इसमें इंटेल कोर i5-12450H प्रोसेसर के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस का एक्सपीरियंस मिलता है. Best Laptops In India को यूज़र्स ने भी टॉप रेटिंग्स दी है.
लैपटॉप में एक टाइप-सी, दो टाइप-ए यूएसबी पोर्ट, और एक टाइप-ए यूएसबी पोर्ट लगे हैं. अँधेरे में भी आसान टाइपिंग के लिए इसमें बैकलिट कीबोर्ड लगा है. पतला और हल्का लैपटॉप प्योर सिल्वर कलर में आता है साथ ही IPS फुल HD डिस्प्ले लगी है. Acer Laptop Price: Rs48,990
3. HP 15s Ryzen 5000 Laptop
एचपी के लैपटॉप में AMD Ryzen 5 5500U प्रोसेसर और AMD Radeon ग्राफ़िक्स दिए गए हैं साथ ही लैपटॉप में 16GB DDR4 RAM और हाई-स्पीड 512GB SSD स्टोरेज मिलती है. इसमें 15.6-इंच, FHD, 250-nit, एंटी-ग्लेयर और माइक्रो-एज डिस्प्ले लगी है.
HP ट्रू विज़न 720p HD कैमरा, डुअल ऐरे माइक और डुअल स्पीकर क्रिस्टल-क्लियर सहयोग के साथ आपकी वर्चुअल मीटिंग को बेहतर बनाते हैं. साथ ही 45 मिनट में 50% तक फास्ट चार्ज हो जाता है. लैपटॉप Win 11 और MS Office 2021 के साथ आता है. HP Laptop Price: Rs42,990
Best Smart Watch Under 5000: ब्लूटूथ कॉलिंग और फिटनेस फीचर्स वाली इन वॉच के फैन हुए लोग
4. Dell Inspiron 3535 Laptop
डेल के इस लैपटॉप में 8GB LPDDR5 और 512GB SSD स्टोरेज दी गई है साथ ही इसमें लाइफ़टाइम वैलिडिटी के साथ प्री-लोडेड विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम और लाइफ़टाइम वैलिडिटी के साथ MS Office होम और स्टूडेंट 2021 सॉफ्टवेयर दिया गया है. इसकी डिस्प्ले में 250 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है.
Best Laptops In India में शामिल इस मॉडल में आपको 15 महीने का मुफ्त एंटीवायरस सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है साथ ही इसमें Radeon ग्राफिक्स और स्टैंडर्ड कीबोर्ड लगे हैं. लैपटॉप के साथ आ रहा एक्सप्रेस चार्जर एक घंटे में आपके डिवाइस को 80% तक चार्ज करता है. Dell Laptop Price: Rs29,990
5. ASUS Vivobook Go 14 Laptop
लैपटॉप में 512GB SSD स्टोरेज और 8GB DDR5 रैम दी गई है. लैपटॉप में इंटीग्रेटेड AMD Radeon ग्राफिक्स कार्ड लगे हैं. इसकी 14.0-इंच की FHD, एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले है, जिसका 60Hz रिफ्रेश रेट है. कॉम्पैक्ट और लाइटवेट लैपटॉप में AMD Ryzen 3 7320U मोबाइल प्रोसेसर दिया गया है, जिसकी मैक्सिमम स्पीड 4.1 GHz है.
यूज़र्स ने Top Selling Laptops In India में शामिल इस मॉडल को हाई रेटिंग्स दी है. इसमें Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम और Office 2021 सॉफ्टवेयर प्रीलोडेड है साथ ही लैपटॉप पर 1 साल की वारंटी भी मिल रही है. ASUS Laptop Price: Rs30,990
Which Laptop Has High Highest Sales में अन्य विकल्प यहां देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.