List of Government Schemes: 30 उम्र कर गए हैं पार तो फिक्र नहीं, जानें 10 ऐसी सरकारी योजनाओं जो देंगी रोजगार #INA

Table of Contents

List of Government Schemes: 30 की उम्र में अगर आप बेराजगार हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है. ऐसे युवाओं के सरकार की कई ऐसी स्कीम्स हैं, जिनके माध्यम से आप अपना स्वरोजगार और नौकरी की पाने के काबिल बन सकते हैं. युवाओं के सशक्तिकरण को लेकर कई योजनाएं आरंभ की गई हैं जो आपको बेहतरीन परिणाम दे सकती हैं. इस योजनाओं को का लक्ष्य युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के ​साथ प्रशिक्षित करना है. इस तरह युवा न सिर्फ अपने आपको नौकरी के लिए तैयार कर सकते हैं बल्कि अपना बिजनेस भी चला सकते हैं. 

1. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY): इस योजना के तहत युवाओं को उद्योग के संबंधित कौशल प्रशिक्षण दिया जाता है. यह योजना खास रूप से उन युवाओं के लिए है जो रोजगार के अच्छे अवसर चाहते हैं. यहां पर युवाओं को बाजार की जरूरों के हिसाब से प्रशिक्षण दिया जाता है. इसके बाद प्रशिक्षण पत्र भी दिया जाता है. यहां पर कुछ प्रशिक्षण कार्यक्रमों के तहत स्टाइपेंड की सुविधा भी है. इसके माध्यम से कई क्षेत्रों को कवर किया जाता है. आईटी, खुदरा, निर्माण, स्वास्थ्य सेवा आदि को यहां पर कवर किया जाता है. इसके तहत रोजगार के अवसर को बढ़ावा देना है. वहीं स्वरोजगार के लिए भी युवाओं को तैयार करना है. 

2. स्टार्टअप इंडिया योजना: इस योजना का लक्ष्य नवाचार को प्रोत्साहित करना है. वहीं युवाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने को लेकर प्रेरित करना है. इस तरह से सस्ते ऋण और निवेश मिलता है. यहां पर तीन वर्ष तक टैक्स में छूट होती है. व्यवसाय को करने और बढ़ाने में मददगार है. इसके लिए आसान सा रजिस्ट्रेशन होता है. 

3. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY): योजना का लाभ उन युवाओं के लिए है जो स्वरोजगार के जरिए अपनी आजीविका कमाने  की कोशिश करते हैं. इसके जरिए शिशु को 50,000 रुपये, किशोर को 50,001 से 5 लाख रुपये तक, तरुण 5 लाख से 10 लाख रुपये तक मिलेगा. इसका लक्ष्य छोटे व्यवसाय, दुकानें, सेवा क्षेत्र और कई स्वरोजगार गतिविधियां में है. 

4. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना (PMEGP): यह स्कीम उन युवाओं के लिए है जो ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में अपना व्यवसाय क्रिएट करना चाहते हैं. परियोजना की लागत 25-35 प्रतिशत तक सब्सिडी मिलती है. इसमें योग्यता 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र की होती है. इसका लक्ष्य पारंपरिक उद्योगों को बढ़ावा देना है. इस तरह से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन करना है. 

5. नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम (NAPS): इस योजना का लक्ष्य युवाओं को प्रशिक्षुता (अप्रेंटिसशिप) के जरिए  व्यावहारिक ज्ञान और कौशल देना है. ऐसे उद्योगों में जॉब करते हुए प्रशिक्षण मिलता है. यहां पर न्यूनतम शिक्षा 10वीं पास है. 

6. अटल इनोवेशन मिशन (AIM): अटल इनोवेशन मिशन का लक्ष्य युवा नवाचारियों और स्टार्टअप्स को मदद देना है. इसकी मदद से स्कूलों और कॉलेजों में प्रयोगशालाओं को स्थापित करना है. वहीं नवाचार परियोजनाओं को लेकर फंडिंग करनी है.  स्टार्टअप्स और नवाचार को लेकर विशेषज्ञ परामर्श है. इसका लाभ नवाचार और अनुसंधान को बढ़ावा देना है. तकनीकी और वैज्ञानिक विकास करना है. 

7. डिजिटल इंडिया योजना का लक्ष्य युवाओं को डिजिटल साक्षरता में दक्ष बनाना है. इसकी खास विशेषताएं डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देना है. ग्रामीण और शहरी युवाओं को ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग करने को लेकर प्रशिक्षित करना है. इसकी मदद से आईटी और डिजिटल क्षेत्र में रोजगार पाना है. आईटी और ई-कामर्स के क्षेत्र में अवसर पाना है. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News