'जियो और जीने दो', थर्ड एनिवर्सरी पर विक्की जैन को अंकिता ने क्यों कही ये बात #INA
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन टीवी इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर जोड़ी है. दोनों कपल सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं. कपल अपनी शादी की तीसरी सालगिराह मना रहे थे. इस मौके पर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कई फोटो शेयर की है. अंकिता अपने पति पर प्यार लुटाती हुई नजर आई. इसी के साथ उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा हैं.
इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो
अंकिता लोखंडे ने अपने पति विक्की जैन के साथ ये फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में विक्की और अंकिता कभी एक-दूजे संग रोमांटिक होते दिखाई दिए. तो कभी जमकर मस्ती करते दिखे. कपल की ये फोटो उनके वेकेशन की हैं. जिसमें दोनों विंटर लुक में नजर आ रहे हैं.
कैप्शन में लिखा जियो और जीने दो
कुछ फोटोज में ये कपल जंगल सफारी का आनंद लेते हुए भी दिखाई दिए. दोनों की ये केमिस्ट्री फैंस का दिल जीत रही है. अंकिता ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में बड़ी मजेदार बात लिखी है. एक्ट्रेस ने लिखा कि, “जब हम शादी करते हैं तो और क्या मांग सकते हैं? पार्टनर के साथ जितना संभव हो सके उतना लंबे वक्त तक रहना, एक मज़ेदार पार्टनरशिप और ‘जियो और जीने दो’ का नज़रिया.”
ये भी पढ़ें- लाखों के जेवर लेकर घर से भागी, कभी वेटर तो कभी डांसर बनकर मनीषा रानी ने किया गुजारा
ये भी पढ़ें- हॉटनेस अलर्ट! सिजलिंग लुक में बिहार की मनीषा रानी ने मचा डाली तबाही, पहचानना भी हुआ मुश्किल
इस टीवी शो में आए नजर
अंकिता ने आगे ये भी लिखा कि, हम दोनों अपने प्यार को कभी भी कम नहीं होने देंगे.” दोनों की ये तस्वीरें अब तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. विक्की और अंकिता को आखिरी बार टीवी शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ में देखा गया था. जहां वो कुकिंग करते हुए दिखाई दिए थे.
ये भी पढ़ें- Year Ender 2024: डेब्यू करते ही सुपरस्टार के बेटे ने मचाया तहलका, एक्टिंग से लेकर लुक तक दिखा धांसू
ये भी पढ़ें- 4 साल बाद खत्म होगा कंगना रनौत-जावेद अख्तर का विवाद, कोर्ट ने दी ये इजाजत
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.