Lord Krishna: भगवान श्रीकृष्ण हैं दुनिया के सबसे बड़े मैनेजमेंट गुरु, जानें सफलता दिलाने वाले उनके उपदेश #INA

Lord Krishna: नौकरी सभी के लिए जरुरी है और उससे भी ज्यादा जरुरी होती है नौकरी में तरक्की. लेकिन मैनेजमेंट में हर किसी को सफलता मिले ऐसे जरुरी नहीं है. अगर आपकी लाख कोशिशों के बाद भी आपको सफलता नहीं मिल रही तो आप भगवान श्रीकृष्ण के उपदेशों को सुनें उनका पालन करें. गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने मैनेजमेंट के जो सूत्र बताएं हैं वो आज भी आपको सफलता दिला सकते हैं. अगर आप नौकरी करते हैं या फिर आपके अंडर में लोग काम करते हैं तो कृष्ण भगवान के सूत्र जरुर जान लीजिए… अपनी लाइफ में फॉलो करके बेस्ट मैनेजमेंट गुरु बन सकते हैं.

लक्ष्य पर फोकस करें… सफलता कदम चूमेगी

भगवान श्रीकृष्ण ने ही अर्जुन को लक्ष्य पर ध्यान देने का ज्ञान दिया था. आप भी अपने काम में सिर्फ लक्ष्य पर फोकस करें, फिर देखिए सफलता आपके कदम चुमने लगेगी.

टीम लीडर हैं तो साथ काम करने वालों को साथ लेकर चलें

कौरव और पांडव के बीच युद्ध के दौरान अर्जुन को कौरवों के रूप में अपने ही लोग नजर आ रहे थे. ऐसे में वह धनुष उठाने से मनाकर देते हैं. तब श्रीकृष्ण यद्ध के मैदान में ही अर्जुन को अपने उपदेशों से नैतिकता और अनैतिकता का पाठ पठाते हैं, और युद्ध के लिए कहते हैं. इसी तरह आज के मैनेजर को भी असंभव लक्ष्य पूरा करने के लिए दिए जाते है. ऐसे में कृष्ण जैसे बॉस की जरुरत है तो टारगेट पूरा करने में हेल्प करे.

आपने काम पर अहंकार ना करें नुकसान होगा

गीता में कहा गया है कि अहंकार के कारण नुकसान होता है. ऐसे ही जिंदगी में जब सफलता मिलती है तो हम अहंकार से भर जाते हैं. उसके बाद हमारा पतन शुरू हो जाता है इसलिए गीता में श्रीकृष्ण का ज्ञान आज के मैनेजर पर भी लागू होता है.

यह भी पढ़ें: Krishna Mantra- श्री कृष्ण के कौन-से महामंत्र शादी, नौकरी और तनाव को करेंगे छूमंतर

खुद को नई तकनीक से अपडेट करते रहिए

कृष्ण कहते हैं कि कर्म करते रहो,पर साथ में आगे बढ़ने के लिए अपने आपको अपडेट भी करते रहो. अपने ज्ञान को अपडेट किए बिना आप आगे नहीं बढ़ सकते. समय को पहचानें और उसके मुताबिक चीजे सीखें. तभी आप तेजी से आगे बढ़ सकते हैं.

अपने जीवन में श्रीकृष्ण सबको साथ लेकर चलते थे. इसी तरह आप के प्रबंधन या मैनेजमेंट में जो भी आपके अंडर में काम करते हैं आपको उन्हें साथ लेकर चलना चाहिए. अहंकार ना करें और हमेशा सीखने का स्वभाव रखें. ऐसा करने वाले व्यक्तियों को जीवन में हमेशा सफलता मिलती है.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News