Lou Vincent: 'भारत में मुझे मैच फिक्सिंग में घसीटा…', न्यूजीलैंड के खिलाड़ी का बड़ा खुलासा #INA

Lou Vincent on Match Fixing: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार ओपनर लू विंसेंट ने एक ऐसा खुलासा किया जिसे सभी हैरान हैं. उन्होंने भारत में मैच फिक्सिंग को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि भारत में वह मैच फिक्सिंग की दुनिया से रूबरू हुए थे. लू विंसेंट ने खुलासा किया है कि साल 2000 के आखिर में बंद कर दी गई इंडियन क्रिकेट लीग के दौरान वह मैच फिक्सिंग की दुनिया में कैसे आकर्षित हुए थे और वह एक गैंग का हिस्सा थे. 

46 साल के लू विंसेंट पर साल 2014 में मैच फिक्सिंग के लिए इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने पूरे लाइफ के लिए बैन लगाया था. हालांकि, पिछले साल उनका बैन कम किया गया और उन्हें घरेलू क्रिकेट में शामिल होने की अनुमति दी गई थी. 

‘मुझे मैच फिक्सिंग की दुनिया में धकेल दिया गया’

लू विंसेंट ने द टेलीग्राफ को दिए इंटरव्यू में कहा, “मैं प्रोफेशनल खिलाड़ी बनने के लिए मानसिक रूप से मजबूत नहीं था. इसलिए 28 साल की उम्र में मैं डिप्रेशन में था. फिर मैं भारत चला गया, जहां मुझे मैच फिक्सिंग की दुनिया में धकेल दिया गया. मुझे ऐसा लगा जैसे मैं एक गैंग का हिस्सा हूं. मैं सोच रहा था कि मैं एक ऐसे ग्रुप के साथ हूं जो मेरा साथ देगा और कोई भी हमारे बारे में नहीं जानता.”

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने आगे कहा, “मैंने 12 साल की उम्र से खुद का पालन पोषण किया, इसलिए मैं हमेशा अपने आसपास के लोगों के बहकावे में आ जाता था. मैं प्यार पाना चाहता था और इसलिए आसानी से भटक जाता था. जब आप उस दुनिया (मैच फिक्सिंग) का हिस्सा होते हैं तो फिर उससे बाहर निकलना आसान नहीं होता है. उसमें हमेशा कोई ना कोई खतरा बना रहता है, क्योंकि वह आपको और आपके परिवार को अच्छी तरह से जानते हैं.” 

ऐसा रहा लू विंसेंट का करियर

Lou Vincent ने अपने करियर की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़कर की थी. हालांकि, फिर वह कुछ समय के बाद डिप्रेशन का शिकार हो गए थे. फिर विंसेंट पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा, बाद में आरोप सही साबित हुआ तो उनपर बैन लगा दिया गया. इस तरह महज 29 साल की उम्र में ही लू विंसेंट का इंटरनेशनल करियर खत्म हो गया. न्यूजीलैंड के लिए 23 टेस्ट और 108 वनडे मैच खेला.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News