Tach – Rs 62000 से कम कीमत म‍ें म‍ि‍ल रहा MacBook Air M4, फ्लिपकार्ट पर आया ऐसा धांसू ऑफर – MacBook Air M4 Price Drops Below Rs 62000 With Offers On Flipkart in hindi – Hindi news, tech news

MacBook Air M4 Price Cut: मार्च 2025 में लॉन्च हुआ MacBook Air M4 अब Flipkart पर बड़ी कीमत कटौती के साथ मौजूद है. Apple के लेटेस्‍ट M4 चिप पर चलने वाला नया MacBook Air पिछले M3 वर्जन की तुलना में तेज स्‍पीड और बेहतर एनर्जी एफ‍िश‍िएंसी का वादा करता है. छूट, एक्सचेंज डील्स और बैंक ऑफर्स को अगर म‍िला दें तो आप इस लेटेस्‍ट ऐपल लैपटॉप (Apple Laptop) को बहुत ही कम दाम में खरीद सकते हैं.

ऐपल का लैपटॉप एक स्टाइलिश और पावरफुल लैपटॉप है. अगर आप अपना ड‍िवाइस अपग्रेड करने के बारे में सोच रहे हैं तो ये सही समय हो सकता है. लेक‍िन उससे पहले फ्ल‍िपकार्ट पर म‍िल रहे डील्‍स और ऑफर को अच्‍छी तरह यहां समझ लें.

यह भी पढ़ें : 90Hz डिस्प्ले और 5,500mAh बैटरी के साथ Vivo Y37c हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

फ्लिपकार्ट पर MacBook Air M4 पर छूट
Apple MacBook Air M4 (16GB RAM, 256GB स्टोरेज, सिल्वर रंग, 13.6-इंच डिस्प्ले) की मूल कीमत Rs 99,900 थी. अब यह फ्लिपकार्ट पर 7% सीधी छूट के बाद Rs 91,949 में उपलब्ध है. लेकिन बचत यहीं खत्म नहीं होती. अगर आप एक पुराने MacBook Air M2 को बेहतरीन स्थिति में एक्सचेंज करते हैं, तो आपको Rs 25,000 तक की छूट मिल सकती है, जिससे इसकी प्रभावी कीमत Rs 66,949 हो जाती है.

इसके अलावा, अगर आप ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं, तो आपको एक्‍स्‍ट्रा Rs 5,000 की इंस्टेंट छूट मिल सकती है. सभी ऑफर्स को मिलाकर, MacBook Air M4 की अंतिम कीमत सिर्फ Rs 61,949 हो जाती है, जो एक शानदार डील है.

MacBook Air M4 में क्या है नया?
MacBook Air M4 में 10-कोर CPU है, जो M3 के 8-कोर चिप से बेहतर है. यह बेहतर परफॉर्मेंस और मल्टीटास्किंग का वादा करता है. ये Apple की आने वाली “Apple Intelligence” फीचर्स के लिए भी तैयार है, जो इस साल के अंत में लॉन्च होंगे. इसके अलावा इसमें और भी कई खूब‍ियां हैं, जैसे क‍ि …

12MP फ्रंट कैमरा सेंटर स्टेज और डेस्क व्यू सपोर्ट के साथ
डुअल एक्सटर्नल डिस्प्ले सपोर्ट
तेज इंटरनेट स्पीड के लिए Wi-Fi 6E
MagSafe 3 चार्जिंग, साथ ही Thunderbolt 4/USB-C पोर्ट्स
13.6-इंच लिक्विड रेटिना डिस्प्ले 500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ
53.8Wh बैटरी के साथ 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News