Maha Kumbh 2025: PM मोदी शुक्रवार को करेंगे महाकुंभ का शुभारंभ, प्रयागराज के चप्पे-चप्पे पर रहेगी SPG की नजर #INA

Maha Kumbh 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को महाकुंभ का औपचारिक शुभारंभ करने के लिए प्रयागराज पहुंचेंगे. इसे लेकर तैयारियां अंतिम दौर में पहुंच गई हैं. पीएम मोदी के प्रयागराज दौरे को देखते हुए पीएमओ की टीम सोमवार को ही प्रयागराज पहुंच गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को देखते हुए सर्किट हाउस में जिला प्रशासन और मेला प्रशासन ने पुलिस और अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की.

इसके साथ ही पीएमओ के अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर चल रही तैयारियों का जायजा लिया. इसके बाद शाम को एसपीजी की एक टीम भी प्रयागराज पहुंच गई. प्रधानमंत्री कार्यालय की टीम अब सिर्फ पीएम के कार्यक्रमों के समाप्त होने तक प्रयागराज में ही डेरा डाले रहेगी. इसके लिए एसपीजी के अधिकारी आज स्थानीय पुलिस और प्रशासन के उच्चाधिकारियों के साथ एडवांस सिक्योरिटी लाइजनिंग (ASL) की एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे.

ये भी पढ़ें: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की बढ़ी मुसीबत, कोर्ट ने भेजा समन, जानिए पूरा मामला

सवा तीन घंटे कुभनगरी में रहेंगे पीएम मोदी

शुक्रवार (13 दिसंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज पहुंचेंगे. जहां वह करीब सवा तीन घंटे बिताएंगे. पीएम मोदी के दौरे को लेकर कुंभनगरी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. प्रस्तावित प्रोटोकॉल के मुताबिक, पीएम मोदी विशेष विमान से सुबह करीब 11.30 बजे बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई केंद्रीय मंत्री और प्रदेश सरकार के मंत्री उनका स्वागत करेंगे. उसके बाद पीएम मोदी हेलीकाप्टर से 11.50 बजे अरैल पहुंचेंगे, जहां से कार द्वारा वीवीआईपी घाट जाएंगे.

ये भी पढ़ें: INS Tushil: हिंद महासागर में चीन को मात देगा भारत का ये मारक हथियार, नौसेना में शामिल हुआ INS तुशील, ये हैं खूबियां

उसके बाद पीएम मोदी निषादराज मिनी क्रूज से किला घाट वीआईपी घाट और उसके बाद 12.10 बजे अक्षयवट जाएंगे. इसके बाद वह हनुमान मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 12.40 बजे संगम नोज पहुंचेंगे, जहां पर त्रिवेणी पूजन करेंगे. जहां वह करीब आधा घंटा तक गंगा पूजन और आरती करेंगे. यहां से करीब सवा एक बजे वह जनसभा स्थल पहुंच जाएंगे. जहां पीएम मोदी करीब 1.15 घंटा रहेंगे. उसके बाद उसी रूट से बमरौली एयरपोर्ट जाएंगे. उसके बाद 2.45 बजे पीएम मोदी दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे.

ये भी पढ़ें: UP वालों पर फिर मेहरबान हुई योगी सरकार, लाखों लोगों को बिजली बिल से मिली मुक्ति! जश्न का माहौल

कई परियाजनाओं का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज में होने वाली जनसभा के दौरान महाकुंभ से संबंधित करीब सात हजार करोड़ रुपये की 532 परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी शृंगवेरपुर धाम में निर्मित निषादराज पार्क का वर्चुअल लोकार्पण भी करेंगे. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं. जनसभा के लिए पंडाल से लेकर संगम नोज पर जेटी का कार्य करीब पूरा हो गया है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News